Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़ा सा रोहित हत्याकांड सामने आया है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना राजधानी के देहात क्षेत्र रानीपोखरी का है जहां छाती नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो पिछले कुछ समय से रानी पोखरी में रह रहे थे, पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है तो वहीं इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मरने वालों में आरोपी की 3 पुत्रियां उसकी पत्नी व एक अन्य महिला शामिल है।