तो क्या आत्महत्या मानकर जांच दबा रही है कैंट पुलिस?

डीजीपी व एसएसपी से धस्माना ने की आकांशा की मौत के कारणों की जांच
डीजीपी व एसएसपी ने दिया निष्पक्ष व त्वरित जांच का आश्वासन
केवल आत्महत्या मान कर न चले पुलिस -धस्माना
29 अगस्त को थाना गाड़ी कैंट की बिन्दाल चौकी क्षेत्र में मिली थी 22 वर्षीय आकांशा की लाश

Dehradun: थाना कैंट क्षेत्र में एक लड़की की मौत के मामले में सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतका के पिता का कहना है कि थाना कैंट पुलिस मामले को आत्महत्या बता कर जांच करने से बच रही है जबकि उनकी पुत्री के पास ऐसा कोई कारण नहीं था कि वह अपनी जान दे। इस संबंध में कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना मृतका के परिजनों से उनके यमुना कालोनी स्थित आवास पर मिले। मृतका के पिता व अन्य परिजनों ने आकांशा की हत्या की आशंका जताई। पिता नागेंद्र मेंदोला बोले मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।

श्री धस्माना ने पूरे प्रकरण की जांच गहनता से करवाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार व एसएसपी कुंवर सिंह से फोन पर वार्ता कर मांग की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस इस मामले को केवल आत्महत्या मान कर जांच सीमित न करे बल्कि और संभावनाओ पर भी बारीकी से जांच की जाय।
डीजीपी व एसएसपी ने आश्वस्त किया कि हर ऐंगल से जांच की जाएगी।