वारंट के निष्पादन में दरोगा ने दिखाई लापरवाही, तो एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड

Dehradun: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ देहरादून के कप्तान का गुस्सा फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले कप्तान ने कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड 1 लाइन हाजिर किया है तो अब वही एक वारंट में लापरवाही दिखाने पर दरोगा को निलंबित कर दिया

आज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना ऋषिकेश में नियुक्त उपनिरीक्षक जगत सिंह को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद देहरादून के द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट के निष्पादन में शिथिलता बरतने तथा निर्धारित तिथि के उपरांत भी उक्त वारंट को वापस न करते हुए लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।