दून पुलिस के दरोगा का हृदय गति रुकने से देहांत

Dehradun: जनपद देहरादून में नियुक्त उ0नि0 (वि0श्रे0) #श्री_विजय_बल्लभ का आज दिनाँक 04/09/22 की प्रातः हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। दिवंगत श्री विजय बल्लभ जी के आकस्मिक निधन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।
अपने सौम्य व शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले श्री विजय वल्लभ जी अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे।