Dehradun: डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा आज बताया गया कि देहरादून जनपद के सभी राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 05-09-2022 को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र,मालदेवता क्षेत्र अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे.
उक्त आदेशों में कहा गया है कि संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी रायपुर, सहसपुर को इस निर्देश के साथ कि आप भी अपने स्तर से अपने अधीनस्थ संबंधित क्षेत्र अंतर्गत विदयालयो को अवगत कराना सुनिश्चित करें