घर में घुसा था जेवर चोरी करने, अब जाएगा जेल

घर में घुसकर ज्वेलरी व मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Dehradun: दिनांक 1.9.2022 थाना नेहरू कॉलोनी में वादी श्री गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह नेगी निवासी मकान नंबर 51 लेन नंबर 98 इंद्रप्रस्थ अपर नथननपुर नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 1.9.2022 की दिन में उनके घर से @किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ज्वेलरी व मोबाइल फोन चोरी कर लेने के दी गई।
तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द कर पुलिस टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
====================
गठित टीम द्वारा सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज एवं सुराग रसी पता रसी के आधार पर दिनांक 6.9.2022 को अभियुक्त परवेज को चोरी किए माल सहित गिरफ्तार किया गया l अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है….

*1- परवेज पुत्र श्री नसीम लद्दाफ निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।*

*बरामदगी*-
1- पीली धातु की चेन (एक)
2- पीली धातु का टॉप्स (एक)
3- पीली धातु की अंगूठी (दो)