आज का राशिफल और इन राशियों पर रहेगी पवन पुत्र की कृप – Bhilangana Express

आज का राशिफल और इन राशियों पर रहेगी पवन पुत्र की कृप

*दिनांक – 06 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – मार्गशीर्ष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – चतुर्दशी पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *नक्षत्र – भरणी सुबह 08:39 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग – शिव 07 दिसम्बर रात्रि 02:53 तक तत्पश्चात सिद्ध*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:13 से शाम 04:35 तक*
🌞 *सूर्योदय – 07:03*
🌦️ *सूर्यास्त – 17:55*

👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- चतुर्दशी वृद्धि तिथि*
🔥 *विशेष – चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷
➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 06 दिसम्बर 2022 मंगलवार को सुबह 06:48 से 07 दिसम्बर, बुधवार सुबह 08:01 मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*
🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध – तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*
➡ *विधिः प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*
🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*
🙏🏻 *
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷
👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है …. अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है, उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें …. ” हे माँ मैं अपने घर में सुख … शांति … और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ “… सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ….*
🌷 *ॐ पार्वतये नमः*
🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः*
🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः*
🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*
🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः*
🌷 *ॐ अपर्नाये नमः*
🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*
🌷 *ॐ कंठ कामिन्ये नमः*
🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*
🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः*
🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः*
🙏🏻 *ये 11 नाम कम से कम एक बार तो बोल ही लेना, ज्यादा भी बोल सकतें है । जो बहने ये न कर पायें तो उनकी ओर से घर का कोई भी ब्यक्ति उसके लिए कर सकता है और प्रार्थनाा करे की इसका पुण्य उन्हें पहुंचे उनके घर में भी सुख शांति बनी रहे ।*
💥 *विशेष – 07 दिसम्बर 2022 बुधवार को सुबह 08:02 से 08 दिसम्बर, गुरुवार को सुबह 09:37 तक मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है ।*
🙏🏻पंचक

27 दिसंबर 2022 मंगलवार को प्रात: 03:31 से 31 दिसंबर 2022, शनिवार को प्रात: 11:47 बजे तक

एकादशी

19 दिसंबर 2022 सोमवार सफला एकादशी
प्रदोष

21 दिसंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत.
पूजा मुहूर्त- शाम 05:29 बजे से रात 08:13 बजे तक

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।

आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आप किसी से कोई वादा या वचन करें,तो आपको उसे पूरा करना होगा। संतान से आपकी किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है। आज अपने घर किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है और परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें। अपने संस्कारों व परंपराओं पर आप पूरा बल देंगे। आप किसी मकान, दुकान और वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं और आप श्रेष्ठ कार्य को भी कुछ समय देंगे। आपके किसी मित्र द्वारा आपको कोई उपहार मिल सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उन्हें बिजनेस में किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा और धार्मिक कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। कुछ लंबे समय से रुकी हुई योजनाएं आज फिर से आप शुरू कर सकते हैं,जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। आप कुछ कार्य को कल पर टाल सकते हैं। जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकती हैं। भाई बहनों से चल रही अनबन आज बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचना होगा। आप कुछ धन संबंधित मामलों को लेकर व्यस्त रहेंगे,जिनके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत भी कर सकते हैं। आप अपने कार्यों की एक सूची बनाएं,तभी आप उसको समय रहते पूरा कर पाएंगे और यदि कोई कानून संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें धैर्य बनाए रखें। तभी आपको उसमें अच्छा फल मिल पाएगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आप पूरी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने करियर को संवारने का पूरा मौका मिलेगा और आप अपने व्यवहार से सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे,जिससे आपके काफी काम आसानी से बन जाएंगे। आपकी साख भी बढ़ती दिख रही है और आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। आप यदि कार्यक्षेत्र में अपने किसी अधिकारी से अपने मन की बात कहेंगे,तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी,लेकिन यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्ज है,तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में कामयाब रहेंगे। पिताजी को कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कुछ गंभीर विषयों में पूरी रुचि दिखानी होगी। व्यवसाय के कामों को समय रहते निपटाना होगा। शासन में सत्ता का भी आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपनी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने का मौका मिलेगा और यदि आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां हैं,तो आप उन्हें समय रहते पूरा करें,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पैतृक कार्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। आपको सभी का सहयोग व साथ मिलने से आपकी काफी मुश्किल आसनी से हल होंगी और आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा लेकिन कुछ शारीरिक समस्याएं यदि चल रही थी,तो उनसे भी आपको काफी हद तक निजात मिलेगी। आपको लाभ का प्रतिशत ऊंचा रहेगा। आप कुछ अवरोधों को लेकर परेशान तो रहेंगे,लेकिन वह भी आपके परिजनों की मदद से दूर होते दिख रहे हैं। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था व विश्वास बढ़ेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करके आप किसी अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी। आप किसी आवश्यक कार्य में आप धैर्य बनाए रखे,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है और किसी को धन उधार देने से बचना होगा। आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा व आप अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। यदि आपके परिजन कोई सीख दे,तो आपको उस पर चलने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई वाद विवाद करा सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखेंगे,क्योंकि आप योग व व्यायाम को अपनाकर शारीरिक कष्टों से दूर रहेंगे। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे और आपके करीबी भी आपका भरोसा जीतेंगे। आपकी नेतृत्व क्षमता का पूरा बल मिलेगा। दांपत्य जीवन में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा, जिसके परिणाम भी बेहतर रहेंगे। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे,जिससे आपको उनसे अपने मन की बात कहने का भी मौका मिलेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको किसी भी लाभ के अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है,नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन भी आपका बेहतर रहेगा। आर्थिक मामलों में आप सतर्क रहें। व्यापार कर रहे लोग यदि आज ढील बरती, तो बाद में में समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करके अपने अधिकारियों के आंखों का तारा बनेंगे। सेवा भाव की भावना को बढ़ावा मिलेगा। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे,जिससे परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आपके अपने मित्रों से कुछ अनबन चल रही थी,तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आपको किसी निर्णय को बहुत ही सक्रिय व सूझबूझ से लेना होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ साथ कुछ अन्य विषयों के प्रति भी रुचि भी जागृत हो सकती है। आपको अपनी कला कौशल को भी संवारने का मौका मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को धैर्य रखकर सुलझाएं,तो आपके लिए बेहतर रहेगा और किसी भूमि और वाहन की खरीदारी की इच्छा आपकी पूरी होगी। भावनात्मक मामलो में आपको सामंजस्य रखना होगा। आप अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखें,यदि आपने उन्हें उजागर किया,तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप परिवार में सबको साथ लेकर चलेंगे और कुछ महत्वपूर्ण कार्य को आप समय रहते पूरा करेंगे,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने में कामयाब रहेंगे। आपको संतान की समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाना होगा। कुंभ राशिफल 2023

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर लेकर आएगा और व्यापार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलेगा,जिससे उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप किसी भी मुश्किल से आसानी से बाहर निकल जाएंगे,लेकिन आप अपने करीबियों की भावनाओं का सम्मान करें, उन्हें ठेस ना पहुंचाएं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने करियर को संवारने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन उन्हें अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना होगा