सोमवती अमावस्या: आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा

दिनांक – 20 फरवरी 2023

🌤️ *दिन – सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – वसंत ॠतु*
🌤️ *मास – फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – अमावस्या दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
🌤️ *नक्षत्र – धनिष्ठा सुबह 11:46 तक तत्पश्चात शतभिषा*
*🌤️योग – परिघ सुबह 11:03 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 08:33 से सुबह 09:59 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:07*
🌦️ *सूर्यास्त – 18:37*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – फाल्गुन अमावस्या,सोमवती अमावस्या ( सूर्योदय से दोपहर 12:35 तक)*
🔥 *विशेष – *अमावस्या और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷
➡️ *20 फरवरी 2023 सोमवार को सूर्योदय से दोपहर 12:35 तक सोमवती अमावस्या है।*
💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि…. श्री हरि…. श्री हरि…. श्री हरि…. ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *ग़रीबी – दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
 
दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
 
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा और वैवाहिक जीवन में चल रहे अवरोधों से आपको छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बातें शेयर करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार कर रहे लोग कड़ी मेहनत करेंगे, तभी अच्छे मुकाम पर भी पहुंच सकते हैं। निजी जीवन में आप तालमेल बनाए रखें। आप किसी डील को आज बहुत ही सोच समझकर फाइनल करें और किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सेहत में गिरावट लेकर आ सकता है। यदि आपको पहले से कोई बीमारी चल रही थी, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को ट्रांसफर मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे और व्यापार कर रहे लोग यदि कुछ नयापन ला सकें, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है। आपके आमदनी बढ़ने से आप थोड़ा प्रसन्न रहेंगे और यदि कुछ कार्य में रुकावट आ गई थी, तो इससे आपका मन भी परेशान रहेगा। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप खुद को सही साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन आपका कोई साथी आज आपसे किसी बात को लेकर समस्या खड़ी कर सकता है और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप अपने भाई बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कारोबार में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है और आपको रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, क्योंकि आपके तेज को देखकर आज वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमे माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें। आपको आज दिल और दिमाग दोनों से सोचकर ही कुछ योजनाओं को बनाना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय ना लें। आपके मित्रों से बातचीत करके आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी और काम करने की प्लानिंग की शुरुआत हो सकती है, जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते है, उन्हें नुकसान हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में बाकी किसी काम पर ध्यान नहीं लगाएंगे और आपको किसी मित्र की ओर से कोई निवेश संबंधी ऑफर मिल सकता है। आप अपने घर को रैनोवेट कराने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है। आपको अपने काम को दूसरों पर नहीं टालना है, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में ट्रांसफर मिलने से उसे घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, इसलिए उसमें सावधानी बरतें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों से अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आमदनी कुछ खास नहीं होगी। फिर भी आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। काम के सिलसिले में आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे और आपने यदि किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे पूरा अवश्य करें और परिवार में परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कला निखर कर आएगी, जिससे लोग भी हैरान रहेंगे। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप अपने माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं और घर परिवार में किसी पूजा पाठ के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग किसी से वाद-विवाद में ना पडे़, नहीं तो तनाव पैदा हो सकता है और आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी। आपके कुछ खर्चे आपके लिए समस्या बन सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा ना मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे और काम की अधिकता होने के कारण भी आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी। आपकी किसी बाहरी व्यक्ति से बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको वाणी की मधुरता बनाए रखनी होगी। आप अपने बैंक बैलेंस को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो उसे नजरअंदाज ना करें