Rashifal: आज का राशिफल और जानिए ग्रहों की चाल

*दिनांक – 21 फरवरी 2023*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – वसंत ॠतु*
🌤️ *मास – फाल्गुन*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – प्रतिपदा सुबह 09:04 तक तत्पश्चात द्वितीया*
🌤️ *नक्षत्र – शतभिषा सुबह 09:00 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
*🌤️योग – सिध्द 22 फरवरी रात्रि 03:08 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:46 से शाम 05:13 तक*
*🌞 सूर्योदय- 07:06*
🌦️ *सूर्यास्त – 18:38*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – चंद्र – दर्शन ( शाम 06:39 से रात्रि 07:51 तक),द्वितीया क्षय तिथि*
🔥 *विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~

🌷 *वसंत ऋतू में विशेष उपयोगी कफनाशक पेय* 🌷
➡ *(वसंत ऋतू : 19 फरवरी से 19 अप्रैल 2023)*
👉🏻 *आधा लीटर पानी में ३ से ५ तेजपत्ते, २ इंच अदरक के १ या २ टुकड़े (काट के ) और ३ – ४ लौंग डाल के १० – १५ मिनट उबालें | ठंडा होने पर छान के २ चम्मच शहद मिलाकर रख लें | इसे दिन में तीन – चार बार आधा कप गुनगुने पानी में थोडा-थोडा डाल के पिये | बिना शहद मिलाये मधुमेह में भी ले सकते हैं |*
👉🏻 *लाभ: यह प्रयोग रुचिवर्धक, पाचक, रक्तशोधक, व उत्तम कफशामक है | सर्दी, जुकाम और खाँसी में लाभदायी है | वसंत ऋतू में कफजन्य समस्याएँ ज्यादा होती हैं अत: इन दिनों में यह विशेष उपयोगी है | इसमें लौंग होने से यह प्रयोग श्वासनली में जमा कफ को आसानी से बाहर निकालता है | अदरक वायरस से लड़ने में सहायक है |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *वसंत ऋतु में क्या करें क्या न करें* 🌷
👉🏻 *19 फरवरी से 19 अप्रैल तक क्या करें*
✅ *1] कड़वे, तीखे, कसैले, शीघ्र पचनेवाले, रुक्ष (चिकनाईरहित) व उष्ण पदार्थों का सेवन करें | (अष्टांगह्रदय, योगरत्नाकर )*
✅ *2] पुराने जौ तथा गेहूँ की रोटी, मूँग, साठी चावल, करेला, लहसुन, अदरक, सूरन, कच्ची मूली, लौकी, तोरई, बैंगन, सोंठ, काली मिर्च, पीपर, अजवायन, राई, हींग, मेथी, गिलोय, हरड, बहेड़ा, आँवला आदि का सेवन हितकारी है |*
✅ *3] सूर्योदय से पूर्व उठकर प्रात:कालीन वायु का सेवन, प्राणायाम, योगासन – व्यायाम, मालिश, उबटन से स्नान तथा जलनेति करें |*
✅ *4] अंगारों पर थोड़ी-सी अजवायन डालकर उसके धूएँ का सेवन करने से सर्दी, जुकाम, कफजन्य सिरदर्द आदि में लाभ होता है |*
✅ *5] २ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग शहद मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से रसायन के लाभ प्राप्त होते हैं |*
👉🏻 *18 फरवरी से 19 अप्रैल तक क्या न करें*
❌ *1] खट्टे, मधुर, खारे, स्निग्ध (घी – तेल से बने), देर से पचनेवाले व शीतल पदार्थो का सेवन हितकर नहीं है, अत: इनका सेवन अधिक न करें | (अष्टांगह्रदय, चरक संहिता )*
❌ *2] नया गेहूँ व चावल, खट्टे फल, आलू, उड़द की दाल, कमल – ककड़ी, अरवी, पनीर, पिस्ता, काजू, शरीफा, नारंगी, दही, गन्ना, नया गुड़, भैस का दूध, सिंघाड़े, कटहल आदि का सेवन अहितकर है |*
❌ *3] दिन में सोना, ओस में सोना, रात्रि – जागरण, परिश्रम न करना हानिकारक है | अति परिश्रम या अति व्यायाम भी न करें |*
❌ *4] आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स व फ्रिज के ठंडे पानी का सेवन न करें |*
❌ *5] एक साथ लम्बे समय तक बैठे या सोयें नहीं तथा अधिक देर तक व ठंडे पानी से स्नान न करें |*
🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक
19 फरवरी रात्रि 1.15 से 23 फरवरी रात्रि 3.43 तक
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। 

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने धन का कुछ हिस्सा शुभ कार्य में भी व्यय करेंगे। आप अपनों से सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ धन संबंधित मामले आज लटक सकते हैं, लेकिन आपको परिवार में अपने भाई -बहनों का पूरा साथ मिलेगा। यदि आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है, तो वह भी दूर होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार में आपके लिए दिन कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप किसी सामाजिक मामले में सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी वरिष्ठ सदस्यों से चल रही अनबन को बढ़ाने की वजहों को कम करना होगा। अपनी किसी पुरानी गलती के लिए उनसे माफी मांगनी पड़ सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ने का आपको अच्छा मौका मिलेगा, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आप किसी परिजन की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। यदि कुछ शारीरिक समस्याएं आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिल सकता है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से किसी निर्णय को लेकर लोगों को हैरान कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आपके खानपान की आदत आपके लिए पेट संबंधित समस्या लेकर आ सकती है। आपके परिजन आपको कोई सलाह देंगे, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचें और आपको कामकाज के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप व्यवसाय में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि लेकर आएगा और प्रेम जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। आपको कुछ निजी मामलों में गंभीरता बनाए रखनी होगी और आप सबको एक साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपकी कोई इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आप यदि किसी नए काम के लिए कुछ प्रयास कर रहे थे, तो आपके वह प्रयास रंग लाएंगे। व्यापार में आपको कोई अच्छी डील फाइनल करने से आज बड़ा मुनाफा मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है और आप अपनी मेहनत से काम करके वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपके पास कमी है। नौकरी में कार्यरत लोगों के विरोधी उनकी समस्याओं को बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने को मौका मिल सकता है। लेन-देन के मामले में आप अस्पष्टता बनाए रखें। किसी से भी धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपको बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने परिजनों के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। मित्र लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करने आ सकते है। गृहस्थ जीवन में यदि किसी बात को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा है, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में यदि किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, तो आप उससे भी बाहर निकलेंगे। व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखें। आप कुछ नये कामों में रुचि दिखाएंगे, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने से आज प्रसन्नता बनी रहेगी और आप अपने साथियों से किसी पुरानी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें बिजनेस में डीलों को लेकर कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने लवर की किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। सामाजिक संबंधों में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसमें भी आज सुधार होगा। आपको अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आप अपने कामों को लेकर कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्साह भरा रहने वाला है। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और सभी के साथ मान सम्मान बनाए रखेंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो आप उसे पूरा अवश्य करेंगे। विद्यार्थियों को नए काम को करना अच्छा रहेगा। आपको कोई मनवांछित वस्तु की प्राप्त हो सकती है और आप घर में अपने परिजनों से किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होने से प्रसन्न रहेंगे और प्रेम और सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाएं आज आगे बढ़ेंगी और रचनात्मक कार्य को भी बल मिलेगा। आपको व्यक्तिगत मामलों में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा और आपकी वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आप लोगों के हित की बात करेंगे, लेकिन लोग इसे भी आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं। संतान को यदि आपको जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर भी खरी उतरेंगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे और कुछ विरोधी भी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतना लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। कारोबार के मामले में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।