यह 5 राशियां स्वास्थ्य और धन की दिशा में सबसे बेहतर

⛅दिनांक – 27 फरवरी 2023*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2079*
*⛅शक संवत् – 1944*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – वसंत*
*⛅मास – फाल्गुन*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – अष्टमी रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र – रोहिणी पूर्ण रात्रि तक तक*
*⛅योग – वैधृति शाम 04:12 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*
*⛅राहु काल – सुबह 08:31 से 09:58 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:0*
*⛅सूर्यास्त – 06:42*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:24 से 06:14 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:27 से 01:17 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – संत दादू दयालजी जयंती, जैन अट्ठाई प्रारम्भ*
*⛅विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का
नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔸चोटी या शिखा रखने का महत्व🔸*

*🔹हिन्दू धर्म का छोटे-से-छोटा सिद्धांत, छोटी-से- छोटी बात भी अपनी जगह पूर्ण और कल्याणकारी है ।*

*🔹छोटी-सी शिखा अर्थात् चोटी भी कल्याण का, विकास का साधन बनकर अपनी पूर्णता व आवश्यकता को दर्शाती है ।*

*🔹शिखा का त्याग करना मानों अपने कल्याण का त्याग करना है । जैसे घड़ी के छोटे पुर्जे की जगह बड़ा पुजा काम नहीं कर सकता क्योंकि भले वह छोटा है परंतु उसकी अपनी महत्ता है, ऐसे ही शिखा की भी अनोखी महत्ता है ।*

*🔹शिखा नहीं रखने से हम जिस लाभ से वंचित रह जाते हैं, उसकी पूर्ति अन्य किसी साधन से नहीं हो सकती ।*

*🔸चोटी रखने की पीछे वैज्ञानिक कारण🔸*

*🔹डॉ. हाय्वमन कहते हैं : “मैंने कई वर्ष भारत में रहकर भारतीय संस्कृति का अध्ययन किया है । यहाँ के निवासी बहुत काल से सिर पर चोटी रखते हैं, जिसका वर्णन वेदों में भी मिलता है । दक्षिण में तो आधे सिर पर ‘गोखुर’ के समान चोटी रखते हैं । उनकी बुद्धि की विलक्षणता देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हुआ हूँ । अवश्य ही बौद्धिक विकास में चोटी बड़ी सहायता देती है ।*

*🔹प्रसिद्ध विद्वान डॉ. आई.ई. क्लार्क एम.डी. ने कहा है : “मैंने जबसे इस विज्ञान की खोज की है तबसे मुझे विश्वास हो गया है कि हिन्दुओं का हर एक नियम विज्ञान से परिपूर्ण है ।*
*चोटी रखना हिन्दुओं का धर्म ही नहीं, सुषुम्ना के केन्द्रों की रक्षा के लिए ऋषि-मुनियों की खोज का विलक्षण चमत्कार है ।”*

*🔹१. शिखा रखने तथा इसके नियमों का यथावत् पालन करने से सदबुद्धि, सद्विचारादि की प्राप्ति होती है ।*
*२. आत्मशक्ति प्रबल बनी रहती है ।*
*३. मनुष्य धार्मिक, सात्विक व संयमी बना रहता है ।*
*४. लौकिक-पारलौकिक कार्यों में सफलता मिलती है ।*
*५. सभी देवता मनुष्य की रक्षा करते हैं ।*
*६. सुषुम्ना-रक्षा से मनुष्य स्वस्थ, बलिष्ठ , तेजस्वी और दीर्घायु होता है ।*
*७. नेत्रज्योति सुरक्षित रहती है ।*

*इस प्रकार धार्मिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक सभी दृष्टियों से शिखा (चोटी) की महत्ता स्पष्ट होती है ।*

*🔸आरोग्य की कुँजी🔸*

*🔹जो बीमार हैं और बार-बार डॉक्टर के पास जाते हैं, वे गोझरण वटी लें और शहद-लहसुन की चटनी चाटें, जिससे नाड़ी में ब्लॉकेज खुल जायेगा और कफ निकलने में सहायता होगी ।

*🔸घर में सुख शांति के लिए🔸*

*🔹घर में सुख शांति के लिए “ॐ शांति” “ॐ आनंद” जप करें । जप विशेष तिथियों को इसका खास लाभ लें ।*
*🌹

*🔸माला टूटने पर🔸*

*🔹माला कभी टूट जाए… और दाने खो जाएँ तो वैसी दूसरी नयी माला तोड़ कर उसके मनके माला में डाल दें… क्यूंकि जिस माला पर जप किया है वो दाने (मनके) प्रभावशाली रहते हैं ।*

🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

*_💰लक्ष्मी प्राप्ति के लिए 💦🌈होली पर 🌕🌝चंद्रदेव को 🫗अर्घ्य दें….._*

🌷 *भय दूर करने हेतु* 🌷

👉🏻 *आनंद रामायण में आता है कि सोते समय या प्रात: अथवा यात्रा के आरम्भ के समय कोई भयभीत व्यक्ति हनुमानजी के ये १२ नाम लेता है तो उसका भय दूर हो जाता है |*
➡ *१] हनुमान*
➡ *२] अंजनीसुत (अंजनीपुत्र)*
➡ *३] वायुपुत्र*
➡ *४] महाबली*
➡ *५] रामेष्ट अर्थात रामजी के प्रिय*
➡ *६] फाल्गुनसख ( अर्जुन के मित्र)*
➡ *७] पिंगाक्ष (भूरे नेत्रवाले)*
➡ *८] अमिताविक्रम ( अनंत बलशाली)*
➡ *९] उदधिक्रमण (समुद्र लाँघनेवाले )*
➡ *१०] सीताशोकविनाशन*
➡ *११] लक्ष्मणप्राणदाता*
➡ *१२] दशग्रीवदर्पहा अर्थात रावण के घमंड को दूर करनेवाले |

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *आर्थिक तकलीफ़ हो तो* 🌷

💰 *किसी को आर्थिक तकलीफ़ हो तो होली की पूनम के दिन एक समय ही खाना खायें, एक वक़्त उपवास करें अथवा तो नमक बिना का भोजन करें होली की रात को खीर बनायें और चंद्रमा को भोग लगाकर उसे दिखा दें चंद्रमा को; एक लोटे में जल लेकर उसमें चावल, शक्कर, कुमकुम, फूल, आदि डाल दें और चंद्रमा को ये मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें;*
🌷 _दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्_
_नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्_
🌙 *हे चंद्र देव! भगवान शिवजी ने आपको अपने बालों में धारण किया है, आपको मेरा प्रणाम है।*
➡ *अगर पूरा मंत्र याद न रहे तो*
_।।ॐ सोमाय नमः।।_
_।।ॐ सोमाय नमः।।_ *इस मंत्र का जप कर सकते हैं।*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *होली के दिन पूजा विशेष* 🌷

🔥 *होली के दिन हनुमान जी के पूजा का विशेष विधान है, हो सके तो करना | पूजा का मतलब यह जरूरी नहीं की हनुमान जी के आगे दिया जलायें तब ही वे प्रसन्न होंगे | “श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि बरनउ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि”, ” मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये || ” ऐसी प्रार्थना कर दी, वे राजी हो जायेंगे | होली के दिन एक बार जरूर कर लें, बहुत लाभ होगा |*
🔥 *होली के दिन शास्त्रों में लक्ष्मी माता की पूजा का भी विधान बताया गया है | वह कपूर का दिया जलाकर करें | थोड़ा सा ही कपूर जलायें | होली का पर्व दरिद्रता का नाश करनेवाला पर्व है |*
🙏🏻 *
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। 

आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

 
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका खर्चा भी बढ़ेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही है अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नये आभूषण और उपहार आदि लेकर आ सकते हैं। नैतिक मूल्यों को आप पूरा महत्व देंगे। आपको धन-धान्य से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है, जिसमें आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। आपकी सोच से आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में किसी छोटे-मोटे अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। यदि किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय पर पूरा करें। आपको लेनदेन के मामले में अपनी बात को लोगों के सामने रखनी होगी, नहीं तो वह आपको झूठा साबित कर सकते हैं। न्यायिक मामलों में आप थोड़ी सावधानी बरतें और जिम्मेदारी से किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलयदायक करने वाला है। आज आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप कुछ वरिष्ठ जनों से मिलकर आपनी किसी समस्या का हल आसानी से निकाल पायेंगे। कारोबार कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और जो लोग किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उसमें आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अच्छा लाभ मिले से आपका मन प्रसन्न रहेगा और नौकरी में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी शिक्षा पर पूरा ध्यान दें और इधर-उधर के कामों में ना लगे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा और किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि जागृति होगी और कुछ धार्मिक गतिविधियों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी बड़े लक्ष्य के चक्कर में किसी छोटे को हाथ से ना जाने दें। साझेदारी में किसी काम को करने पर आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आप अपने कुछ पुराने कर्ज भी उतारने में सफल रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आप उसमें लापरवाही करने से बचें और अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। आप कार्यक्षेत्र में कोई भी जोखिम भरा काम ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और अक्समात लाभ लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और सोच विचारकर आगे बढ़े और आपको अपने परिजनों का साथ और सहयोग भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। खानपान में आप सावधानी बरतें और सात्विक भोजन ले, नहीं तो कुछ पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लोग भी आपकी तारीफ करेंगे। आपको किसी पुराने गलती के लिए समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप खुद को बेहतर बनाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत से अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको जिम्मेदारी बढ़ने से आज थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप उन्हें समय रहते पूरा करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के प्रयास आज तेज होंगे और कामकाज संबंधी यदि कुछ समस्या आपको घेरे हुए थी, तो वह दूर होंगी और आपकी राजनीतिक कार्य मे भी आपकी सांठगांठ रहेगी, लेकिन आप आज किसी को उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप बड़ों के साथ आदर और सम्मान बनाये रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कला कौशल में भी सुधार आएगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और जो युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के बाद ही परीक्षा में सफलता मिलती दिख रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने परिजनों के साथ तालमेल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे और व्यक्तिगत विषयों पर आप पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी काम को करने में आप उसके नीति व नियमों में सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ सकता है, जिसमें आपको जीत मिलेगी, लेकिन आपको किसी से अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा और जल्दबाजी में आपका कोई लिया गया निर्णय आपको समस्या दे सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा, क्योंकि आपके जीवनसाथी के साथ ट्यूनिंग अच्छी रहेगी और सहकारिता की भावना भी आपके अंदर बनी रहेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण बात को गुप्त रखना होगा, नहीं तो वह लोगों के सामने आ सकती है और विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।