रिलीज होने के कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर छाया “जुबी-जुबी” गीत
देहरादून। बॉलीवुड गीत “जुबी-जुबी” की धुन पर केपीजी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर एक धमाकेदार प्रस्तुति पेश की गई है। एल्बम रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर गाना धूम मचाने लगा है।
वीडियो एल्बम का निर्देशन प्रख्यात निर्देशक कांता प्रसाद ने किया है और गीत को स्वर दिए हैं अन्नपूर्णा बिष्ट ने। हिंदी गीत जुबी जुबी के लिरिक्स को गढ़वाली शब्दों में धर्मेश सागर ने पिरोया है जबकि गीत में अभिनय सृष्टि भारद्वाज ने किया है। डीजे ए वायरस के संगीत में पेश किए गए इसने एल्बम को खासतौर से युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। एल्बम के मीडिया पार्टनर की भूमिका उत्तराखंड के प्रकाशन समूह “भिलंगना एक्सप्रेस डिजिटल मीडिया” ने पूरी की है जबकि एल्बम के प्रचार प्रसार में मनीष सती, प्रदीप रावत, अमित सती, सुरेंद्र, अन्नू नेगी एवं अंजू नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि आने वाले समय में गढ़वाली पृष्ठभूमि एवं लोक संस्कृति के आधार पर नई एल्बम फ्लोर पर है जिन्हें जल्द ही रिलीज किया जाएगा।