Breaking News :

वाह धामीजी, इस बार छोड़ दिया ऊर्जा के क्षेत्र में 15 हजार करोड़ का “करंट”

कपिल देव की दून स्थित 50 लाख की संपत्ति हुई रातों रात सील

श्राद्ध में क्या करें क्या ना करें, और जानिए किन राशियों पर आज रहेगी खास कृपा

नेपाल बना भूकंप का बड़ा केंद्र तो उत्तराखंड भी सुरक्षित नहीं

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के नेत्र चिकित्सा शिविर में 181 मरीजों की जाँच हुई

तोड़ दी दुस्साहस की हदें, संबंध बनाने से इनकार करने पर किया चाकू से घायल

जानिए आज का अपना राशिफल और पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व

मनचलों को दून की सड़कों पर छेड़खानी पड़ेगी अब बेहद महंगी

मंदिर में शादी के बाद मुकरा पति, समझौते के बाद करने लगा उत्पीड़न

अपराधियों पर भारी दून पुलिस, बंद घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा

October 4, 2023

फ़र्ज़ी मंगेतर ने ऑनलाईन ठगी से हड़प ली हजारों की रकम

फ़र्ज़ी मंगेतर बनकर ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर ठग को साईबर सैल व डोईवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

Dehradun: दिनांक 15.04.2023 को थाना डोईवाला पर चाँदमारी डोईवाला दे0दून निवासी महिला द्वारा शिकायती प्रा0पत्र दिया कि दि0 10/04/23 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो0न0 9528975320 से उसका परिचित बनकर बात कर आवेदिका के Paytm account से 76000/- रूपये धोखाधडी से मोबाईल खरीदने के नाम पर आवेदिका से ऑनलाईन ट्रासंफर कराये गये है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-113/2023 धारा 420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व मे एसओजी देहरादून एवं थाना डोईवाला पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो तथा घटना मे प्रयुक्त हुए मोबाईल नम्बरो का विशलेषण करते हुए घटना के अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये ।

गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त विपिन कुमार सैनी पुत्र बिलासी निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

अभियुक्त विपिन कुमार सैनी से अभियोग के सम्बंध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने बी फार्मा किया है तथा श्यामपुर मे अपने रिश्तेदार के यहाँ रह कर नौकरी की तलाश कर रहा हूँ, मैने पैसों के लालच में डोईवाला निवासी महिला का फोन नम्बर लेकर योजना बनाकर कथित रूप से उसका मंगेतर बनकर मोबाईल फोन खरीदने की बात करके ऑनलाईन 76000 हजार रूपये 02 अलग-अलग खाते में मंगवाये थे, जिसमे से मैने 58000/- रूपये वीरभद्र ऋषिकेश के मोबाईल विक्रेता के खाते मे तथा 18000/- रूपये श्यामपुर ऋषिकेश के एक दुकानदार के खाते मे महिला से धोखाघडी कर ट्रांसफर कराये व 18000/- रूपये उसी समय मैने उक्त दुकानदार से ले लिये थे, शेष 58000/- रूपये दूसरे खाते मे थे, चूंकि इस घटना की जानकारी पुलिस को हो गयी थी

इस कारण मैने पुलिस की डर के कारण उक्त रूपये नही ले पाया व उक्त धनराशि पुलिस द्वारा उपरोक्त खाते फ्रीज करा दी गयी थी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जो उसने 18000/- रूपये धोखाघडी से प्राप्त किये थे वो खर्च कर दिये है ।

Vinkmag ad

Lalit Uniyal

Read Previous

राशिफल: रोजगार की दिशा में मदद करेगा यह अचूक उपाय

Read Next

यह स्टंटबाज मैडम भी आई यातायात पुलिस के रडार पर