देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फांसी लगाने के मामले में एकदम से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 3 दिनों में 3 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें एक प्रकरण जहां नाबालिक लड़की से जुड़ा हुआ है तो वहीं 19 साल लड़के ने फांसी पर झूल कर कर जाती थी।
उधर आज कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुयी लालतपड डोईवाला निवासी कॉलर सतीश द्वारा बताया है कि मेरे ताऊ का लड़का सुखदेव जो पड़ोस मे ही रहता है। जो कि 45 वर्ष का है उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । प्राप्त सूचना पर प्रभारी डोईवाला द्वारा तुरंत चौकी प्रभारी लालतप्पड़ को मय फोर्स के तुरन्त मौके पर भेजा गया । मौके पर परिवारजन मौजूद थे।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घर के एक कमरे मे सुखदेव पुत्र स्व श्री प्रकाश सिंह निवासी लाल तपड़, डोईवाला उम्र 45 वर्ष ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । मृतक उपरोक्त राजमिस्त्री का कार्य करता है। शराब पीने का आदी था। शव को पुलिस द्वारा अपनी सपुर्दगी मे लेकर परिवारजनो की उपस्थिति में पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु चिकित्सालय भेजा गया है।
आत्महत्या करने के कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आए, प्रकरण की जाँच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।