घर के आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया गुलदार – Bhilangana Express

घर के आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया गुलदार

एक और बच्चे पर हमला, बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

Paudi Garhwal: जनपद के विकास खंड खिर्सू के ढिकालगांव में एक चार साल की बच्ची आइशा पुत्री गणेश नेगी को गुलदार ने आज सुबह निवाला बनाया। बताया जा रहा है कि बच्ची जब घर के आंगन में खेल रही थी, इसी बीच गुलदार ने उसे निवाला बना लिया।

गुलदार के इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने वन विभाग को प्रभावित परिवार की मदद करने के निर्देश दिए है।
उधर ग्रामीणों ने हिंसक हो रहे जानवरों को पकड़ने की मांग की है।