परिजनों ने की शिनाख्त, मानसिक रूप से बताया बीमार
Dehradun: डोईवाला क्षेत्र से पिछले 2 महीने से लापता एक बुजुर्ग महिला का कंकाल जंगल में मिला है।
इस संबंध में डोईवाला पर हरेन्द्र सिंह रावत पुत्र श्री आनन्द सिंह निवासी- क्रिकेट एकेडमी के सामने सिमलान्सग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून द्वारा दिनांक 13.06.2023 को प्रा0पत्र दिया गया था कि उनकी पत्नी (जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही) घर से बिता बताए कही चली गयी है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर गुमशुदगी क्रमांक 28/23 पंजीकृत किया गया था। गुमशुदगी मे गुमशुदा के बरामद नही होने पर थाना डोईवाला पर निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर उक्त गुमशुदगी को मु0अ0स0-222/23 धारा 365 भादवि मे अपराध क्रमांक पर तरमीम कर विवेचना प्रचलित थी। गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये, परन्तु गुमशुदा की कोई जानकारी नही हो पायी।
आज श्री नवज्योति (गुमशुदा का पुत्र) द्वारा सूचना दी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सत्तीवाला/झडौन्द के जंगल मे निवासरत् वन गुज्जरो द्वारा मुझे बताया है कि जंगलात चौकी के पास अन्दर जंगल की तरफ एक मानव कंकाल पडा है, हमे आशंका है उक्त कंकाल मेरी माता जी का है।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तुरन्त पुलिस बल सत्तीवाला/झडौन्द के जंगल मे रवाना किया गया। मौके पर पहुचने पर पाया कि जंगल मे मानव कंकाल पडा है, जिसके महिला परिधान सडी-गली अवस्था मे व कंकाल की हड्डियो के साथ टूटी हुई चूडिया पडी है। मौके पर पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त मे गुमशुदा के परिवारजनो द्वारा कपडो/चूडिया की पहचान के आधार पर उक्त कपडे/चूडी अपनी माता यशोदा देवी की होना बताया।
उक्त कंकाल को पुलिस द्वारा कब्जे मे लेकर परिजनो की उपस्थिति मे पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की अपराधिक संभावनाओं से इनकार किया गया है।