पांच लाख रूपये कीमत की एक किलो चरस के साथ दो मुख्य तस्कर गिरफ्तार – Bhilangana Express

पांच लाख रूपये कीमत की एक किलो चरस के साथ दो मुख्य तस्कर गिरफ्तार

Dehradun: नशे की तस्करी के खिलाफ रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के अनुसार जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले है
पुलिस कारवाई करते हुवे पुलिस टीम द्धारा 02 अभियुक्तों को दिनांक 19.09.2023 को एक किलोग्राम चरस के साथ टाइम स्क्वायर माल से स0धारा क्रासिंग की तरफ मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।

अभियुक्तगण चरस को कालेज शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1-राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

2-प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर उम्र 19 वर्ष

*बरामदगी*

1-एक किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये )
2-घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0 UK07FK5469