मुनाफे की खातिर यात्रियों की जान से खिलवाड़, बस में 47 की जगह 124 यात्री – Bhilangana Express

मुनाफे की खातिर यात्रियों की जान से खिलवाड़, बस में 47 की जगह 124 यात्री

पीलीभीत से देहरादून जा रही 47 सवारियों में पास स्लीपर बस में सवार थे 124 यात्री*

चैकिंग के दौरान मुनाफे के लिए आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ आया पकड़ में

बस को सीज कर यात्रा कर रहे यात्रियों को अन्य वाहनों से देहरादून किया गया रवाना

Haridwar: यात्री बस में लोगों को भेड़ बकरियों की तरह ठोस कर धोने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बस को सेट कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 20-9- 2023 को बस नंबर UP 22 T 9127 को चेक किया गया तो उपरोक्त बस 32 शीट व 15 स्लीपर में पास है। कुल मिलाकर 47 सवारियां बस में परिवहन की जा सकती हैं किंतु उपरोक्त बस में 124 सवारियां मौजूद मिली। उपरोक्त बस को सीज कर थाना श्यामपुर पर दाखिल किया गया है तथा सवारी के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। उपरोक्त सांवरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश से देहरादून जा रही थी।