STREET CRIME: लुटेरों की अब आई शामत, मोबाइल लूटना पड़ गया महंगा – Bhilangana Express

STREET CRIME: लुटेरों की अब आई शामत, मोबाइल लूटना पड़ गया महंगा

स्ट्रीट काईम की एक और घटना का 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया खुलासा

विकासनगर क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में एक अभियुक्त को लूटे गये मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून: दिनांक 08.10.2023 को श्रीमती यशोदा पत्नी श्री संजय खत्री निवासी बड़कोट थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सहारनपुर रोड हरबर्टपुर थाना विकास नगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी कि दिनांक 08.10.2023 को समय करीब 07.00 बजे सांय मेरा पुत्र अंश उम्र 15 वर्ष सहारनपुर रोड निकट एसबीआई बैंक के पास पैदल जा रहा था , तभी एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक द्वारा पीछे से आकर उनके बेटे का मोबाइल फोन छीन कर भाग गया दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 392 भा०द०वि० मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० पंकज कुमार चोकी प्रभारी हर्बटपुर के सुपुर्द की गयी ।

लूट की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक निर्देश देते हुये पुलिस टीम गठित की गयी, जिस पर गठित टीम द्वारा आज घटना में शामिल अभियुक्त लकी 20 साल पुत्र संजय कुमार निवासी आदूवाला जूडली थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को लूटे गये एंड्राइड मोबाइल फोन poco कंपनी तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845 के साथ ग्राम ढालीपुर हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया गया।

1- एक POCO कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन
2- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK 16D 7845

स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए तत्काल स्पेशल टीम लगाई गई और स्नैचर को लूट की वारदात में गिरफ्तार कर लिया गया है: एसएसपी देहरादून