मर्डर केस में पकड़े जाने से पहले दो आरोपी दूसरे मामलों में जा पहुंचे जेल – Bhilangana Express

मर्डर केस में पकड़े जाने से पहले दो आरोपी दूसरे मामलों में जा पहुंचे जेल

पुलिस की नाक के नीचे शव को स्कूटी में रखकर लगाया ठिकाने

पटेलनगर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में शामिल 01 शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्त पूर्व में ही वाहन चोरी तथा एनडीपीएस एक्ट में जा चुके हैं सलाखों के पीछे

शराब पीने के दौरान मृतक के पास रखे पैसों को लेकर हुआ था विवाद, मृतक के सर पर डण्डे से वार कर की थी उसकी हत्या

शव को 03 दिन तक रखा था कमरे के अन्दर, दुर्गंध आने पर शव को कम्बल में लपेटकर फेंक आये थे लाल पुल से नीचे गंदे नाले में

Dehradun: मात्र तीन-चार हजार रुपयों के लिए अपने दोस्त को घर में बुलाकर उसकी हत्या करने के बाद 2 आरोपियों ने हत्या के खुलासे से पूर्व पुलिस को चकमा देते हुए खुद को दूसरी आपराधिक वारदातों में जेल पहुंचा दिया। पूरे प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की संभावनाओं की शिकायत दी गई। मोबाइल एवं सीसीटीवी तकनीक के माध्यम से एक अन्य हत्यारे को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसने बताया की हत्या में शामिल उसके दो दोस्त वाहन चोरी एवं एनडीपीएस के मामले में हत्या के चंद दिन बाद ही जेल चले गए थे। बहरहाल पुलिस ने जैसे-तैसे इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आजाद घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के अनुसार दिनांक ३० सितंबर को चौकी प्रभारी बाजार (पटेलनगर कोतवाली) को सूचना प्राप्त हुई थी कि लालपुल के नीचे चमनपुरी में बिंदाल नदी में एक शव पडा हुआ है। सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय पुलिस टीम के घटनास्थल चमनपुरी लाल पुल के नीचे पहुंचे, मृतक की उम्र तकरीबन 25-30 वर्ष थी, शव तकरीबन 6-7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।

दो दिन बाद दिनांक 02 अक्टूबर को मृतक के बडे भाई काशी राम द्वारा शव की शिनाख्त शिव कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व0 नकछेंद ग्राम गढा पोस्ट दुलारी नगर थाना कमलरौली अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता पटेलनगर देहरादून के रुप मे की गई।

दस अक्टूबर को मृतक के बडे भाई रामचन्द्र द्वारा अपने भाई शिव कुमार उर्फ बब्लू की हत्या किये जाने की संभावना के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर थाना पटेलनगर पर दी गई। विवेचना के दौरान पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को मृतक के आखिरी बार ऋषभ गुप्ता नामक व्यक्ति के घर जाने तथा अगले दिन उसके फोन को पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा ले जाने के संबंध में जानकारी मिली।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा पप्पू नाम के व्यक्ति की तलाश की गई तथा मुखबिर की सूचना पर आशीष उर्फ पप्पू पुत्र मनमोहन निवासी गन्दा नाला के पास नगर निगम कॉम्पलेस कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष को आज भण्डारीबाग एसजीआरआर हॉस्टल के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से मृतक शिव कुमार के मोबाइल फोन को बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मृतक शिव कुमार दिनांक 25 सितंबर को ऋषभ गुप्ता के घर पर आया था, जहाँ पर ऋषभ गुप्ता, शुभम उर्फ खस्ता व अभियुक्त आशीष उर्फ पप्पू पहले से ही मौजूद थे। उन सब ने साथ मे बैठकर शराब पी, इस दौरान मृतक के पास रखे साढे तीन-चार हजार रुपये को लेकर उनका आपस मे झगडा हो गया और झगडे मे अभियुक्तों द्वारा मृतक शिव कुमार के सर पर डण्डे से वार किया जिससे मृतक वही गिर गया और ये तीनो मकान पर ताला लगाकर चले गये। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा तीन दिन तक मृतक के शव को कमरे में ही रखा। जब शव से बदबू आने लगी तो ऋषभ गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र से एक स्कूटी चोरी करी और उसी चोरी की स्कूटी से दिनांक 27 सितंबर की रात को तीनो ने मृतक शिव कुमार की बॉडी को एक कम्बल में लपेटकर लालपुल पर लगी जाली के टूटे हिस्से से नीचे नाले मे फेंक दिया और उसके बाद गाँधीग्राम सत्तोवाली घाटी से होते हुए वापस घर पर आ गये।

अभियुक्त ऋषभ गुप्ता स्कूटी चोरी के मामले में दिनाँक 30/09/23 को कोतवाली नगर से जेल चला गया तथा दूसरे अभियुक्त शुभम उर्फ खस्ता को दिनाँक 01/10/23 को थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया था।

प्रकाश मे आये अभियुक्त गण
1-ऋषभ गुप्ता निवासी आढत बाजार साहरनपुर चौक कोतवाली नगर जनपद देहरादून
दिनांक: 30-09-23 को स्कूटी चोरी में कोतवाली नगर से गया जेल
2-शुभम उर्फ खस्ता निवासी लक्खीबाग कोतवाली नगर जनपद देहरादून ।
दिनांक: 01-10-23 को थाना बसन्त विहार से एनडीपीएस एक्ट में गया जेल।

*गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी*
मृतक का मोबाइल फोन