हवाई फरमान या एक्शन लेंगे कप्तान? अब हुआ अतिक्रमण तो नपेंगे थानेदार – Bhilangana Express

हवाई फरमान या एक्शन लेंगे कप्तान? अब हुआ अतिक्रमण तो नपेंगे थानेदार

इन्वेस्टर सम्मिट के दृष्टिगत देहरादून शहर में हटाए गए थे अस्थाई अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था हुई थी बेहतर

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को जारी किया निर्देश

अगर किसी थाना चौकी छेत्र में अस्थाई अतिक्रमण सड़क किनारे हुआ जैसे खोखा, ठेली आदि तो होगी सख्त कार्यवाही

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान दून कि यातायात व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला और इसका प्रमुख कारण सड़क किनारे जमे हुए अतिक्रमण पाए गए। सबमिट समाप्त होने के बाद जनपद पुलिस ने अब इस व्यवस्था को लगातार बनाए रखने का फैसला किया है और इसके तहत अब अतिक्रमण होने की दशा में संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खास तौर पर सुभाष रोड एस्टली हाल के सामने गांधी पार्क की दीवार से लगी ठेलिया हटाने के बाद यहां जाम की स्थिति समाप्त हो गई है। देखना यह है कि कप्तान के आदेश केवल कागजी साबित होते हैं या फिर एक बार पुनः दून में अतिक्रमण का दौर शुरू हो जाएगा और वही पुराना अव्यवस्थाओं से भरा जाम का माहौल नजर आएगा।

सभी सर्किल ऑफिसर, थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है, साथ ही संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाकर अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करे:

एसएसपी देहरादून