देहरादून: राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप की दुकान पर सेंधमारी कर दी, और तिजोरियों को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। पुलिस का दावा है की ज्वैलरी चुराने में बदमाश कामयाब नहीं हुवे।
कल देर थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत सतेन्द्र चौक स्थित दिनेश ज्वेैलरी शॉप पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छत से दुकान मे घुसकर दुकान से ज्वैलरी को गैस कटर के माध्यम से चोरी करने का प्रयास किया। अभियुक्तगण द्वारा गैस कटर के माध्यम से दुकान में स्थित अलमारियां जिसमें सोने के आभूषण थे, काटने का प्रयास किया गया जिसमें वो सफल नही हो पाये, तथा डिस्प्ले मे रखे चांदी व आर्टिफिसियल आभूषण चोरी करके ले गयें।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमें बनायी गई है,। गैस कटर के माध्यम से घटना कारित करने वाले गैंग रूडकी व काशीपुर में गैस कटर के माध्यम से एटीएम काटने की घटना प्रकाश में आई है। सेलाकुई में हुई घटना में शामिल अभियुक्तगण रूडकी व काशीपुर में हुई घटना से सम्बन्धित हो सकते हैं। जिसके सम्बन्ध में पुलिस को महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा।