*DPMI (Delhi Paramedical and Management Institute) में पैरामैडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाला संचालक गिरफ्तार, SSP Nainital ने किया खुलासा
नैनीताल। जनपद में अनैतिक गतिविधि अथवा धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कठोर वैधानिक कार्यवाही कारवाई के तहत हिमांशु नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी मुखानी हल्द्वानी (DPMI खेडा, गौलापार काठगोदाम का वर्ष 2019 का छात्र ) की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें DPMI काठगोदाम के MD डाँ प्रकाश सिंह मेहरा और प्रधानाचार्य डाँ पल्लवी मेहरा व तनुजा गंगोला ( रिसेप्निस्ट ) के द्वारा राज्य में पंजीकरण के सम्बन्ध में लाखों रुपये हड़प लेने की शिकायत की गई है।
थाना काठगोदाम में पंजीकृत उपरोक्त धोखाधडी के मामले में DPMI काठगोदाम के संचालक/आरोपी द्वारा पुलिस को पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा वर्ष 2018 में DPMI दिल्ली की फ्रैंचाईजी ली गयी, और पूर्वी खेडा गौलापार में DPMI काठगोदाम कालेज का संचालन शुरु कर पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सो शुरु कर छात्रों को एडमिशन दिया गया।
DPMI काठगोदाम द्वारा वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओ, वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओ, वर्ष 2020 के 21 छात्र छात्राओ को पैरामेडिकल कोर्स का डिप्लोमा दिया गया और वर्ष 2021 के 30 छात्र छात्राओ को डिप्लोमा देना शेष है। दौराने विवेचना के क्रम में क्च्डप् काठगोदाम की मुख्य शाखा DPMI दिल्ली जाकर पता चला कि DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम के वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओ को ही अब तक डिप्लोमा प्रदान किया गया है व वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओ के प्रथम वर्ष की परीक्षा कराकर प्रथम वर्ष की मार्कशीट दी गयी है।
उसके बाद DPMI काठगोदाम के संचालक/आरोपी प्रकाश मेहरा (जोकि उक्त संस्थान का प्रबन्ध निदेशक है) द्वारा फीस जमा न करने पर DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम को Fee डिफाल्टर घोषित कर कार्यक्रम बन्द कर दिया गया। वर्ष 2019 में कार्यक्रम बन्द होने के बाद भी आरोपी प्रकाश मेहरा द्वारा छात्र छात्राओ को अपने काँलेज में लाखों रुपये की फीस लेकर दाखिला दिया गया व विवेचना से वर्ष 2019 के 37 व 2020 के 21 कुल 58 छात्र छात्राओ को फर्जी डिप्लोमा प्रदान किया जाना प्रकाश में आया।
*गिरफ्तार अभियुक्तः*
डाँ प्रकाश मेहरा *(मैनेजिंग डायरैक्टर)* पुत्र श्री खुशाल सिंह मेहरा नि0 पूर्वी खेडा गोलापार, काठगोदाम हाल गिरजा विहार, कमलुवागांजा, थाना–मुखानी मूल निवासी-ग्राम कैथी, थाना मुन्स्यारी जिला पिथौरागढ, उम्र-36 वर्ष।