यूजेवीएनएल, प्रशासन तथा पुलिस टीम के संयुक्त अभियान से आसन बैराज से कुल्हाल ग्राम तक शक्ति नहर के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया
अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर प्रशासन की टीम की सहायता से उन्हें हटाने हेतु दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है
देहरादून: आज कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत आसन बैराज से ग्राम कुल्हाल तक शक्ति नगर के किनारे यूजेवीएनएल की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण (मकान/दुकान) को यूजेवीएनएल, प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया।
अतिक्रमण की जद में आए मच्छी बाजार कुल्हाल, मंदिर और मदरसा सहित लगभग 106 अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही कर हटाया गया ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम विकासनगर, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, यूजेवीएनएल के अधिकारी/कर्मचारी एवं थाना विकासनगर/सहसपुर/थाना सेलाकुई की पुलिस फोर्स, एक प्लाटून पुरूष पीएसी तथा एक प्लाटून महिला पीएसी बल मौजूद रहे।