नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के अपराधी पीडिता के सगे फूफा को रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
देहरादून: दो जनवरी को थाना रायपुर आकर महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि वर्तमान में वह अपने पति से अलग रहती है, तथा पति के साथ विवाद के चलते इसका पति और उनकी नाबालिक पुत्री अपने सगे फूफा के घर पर रह रहे थे।
महिला ने बताया की नव वर्ष में उसका पति उसकी पुत्री को घर छोड़ गया, जिसने बताया कि उसके सगे फूफा धीरेंद्र मल उर्फ घोलेमल पुत्र चंद्र बहादुर मल निवासी चार नंबर चक्की रायपुर उम्र 62 वर्ष ने डरा धमकाकर उसकी पुत्री केे साथ दुष्कर्म किया गया।
महिला की शिकायत पर थाना रायपुर में तत्काल धारा 376(3)/व 3/4 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आज अभियुक्त धीरेंद्रमल उर्फ घोलेमल पुत्र चंद्र बहादुर मल निवासी चार नंबर चक्की रायपुर उम्र 62 वर्ष को चार नंबर चक्की रायपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
धीरेंद्र मल उर्फ घोलेमल पुत्र चंद्र बहादुर मल निवासी चार नंबर चक्की रायपुर, उम्र 62 वर्ष