आसान नहीं था शशांक तक पहुंचना, 25 साल की उम्र में ही बना बड़ा डकैत – Bhilangana Express

आसान नहीं था शशांक तक पहुंचना, 25 साल की उम्र में ही बना बड़ा डकैत

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त शशांक को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया देहरादून

न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

अभियुक्त से पूछताछ में पुलिस को डकैती की घटना में लूटे गए माल के संबंध में मिली अहम जानकारियां, की जा रही है कार्यवाही

अभियुक्तो द्वारा घटना के बाद पुलिस की चैकिंग देखकर भागने का रुट किया था चैंज। रैकी कै दौरान अभियुक्तो की घटना के बाद हरिद्वार रुट से थी भागने की प्लानिंग

अभियुक्त पर विभिन्न राज्यो में लूट, डकैती सहित कई संगीन आपराधिक घटनाओं के दर्ज है कई अभियोग

अभियुक्त शशांक अपने एक परिचित और सुबोध गैंग के सदस्य रोशन सिंह के माध्यम से आया था सुबोध सिंह के संपर्क में

रोशन सिंह की हत्या होने के बाद अभियुक्त शशांक बन गया था सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य

अभियुक्त द्वारा सुबोध सिंह व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल के मणिपुरम गोल्ड शॉप में 28 किलो तथा वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस में 55 किलो सोने की डकैती की घटना को दिया था अंजाम

पश्चिम बंगाल में की गयी डकैती की घटना में अभियुक्त शशांक, सुबोध सिंह व अपने अन्य साथियों के साथ गया था जेल

बेऊर जेल में अभियुक्त द्वारा जेल में बंद राजस्थान के हैकर से ली थी वर्चुअल सिम बनाने की जानकारी

अभियुक्त शशांक, राजीव कुमार सिंह उर्फ पुल्लु सिंह उर्फ सरदार तथा सुबोध द्वारा जेल से ही रची जाती थी सारी घटनाओं की साजिश, वर्चुअल नंबरों से गैंग के अन्य सदस्यों से किया जाता था संपर्क

डकैती प्रकरण में अब तक 11 अभियुक्तो की हो चुकी है गिरफ्तारी

Dehradun: रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना के मास्टरमाइंड शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत को दिनांक 06-01-2024 को देर रात्री पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था, जिसे पटना न्यायालय में पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया। पूछताछ में अभियुक्त शशांक द्वारा बताया गया कि सुबोध तथा उसके द्वारा ही देहरादून में रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में लूट की योजना बनाई गयी थी तथा घटना को अजांम देने के लिए प्रिंस कुमार, अखिलेश उर्फ अभिषेक, विक्रम कुशवाहा, राहुल तथा अविनाश को देहरादून भेजा गया था।

अभियुक्त शशांक से घटना में लूटी गई ज्वैलरी के सम्बंध में अहम जानकारियां प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त शशांक द्वारा बताया गया कि सुबोध से उसकी पहचान अपने मौहल्ले में रहने वाले रोशन सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से हुई थी, जो सुबोध के लिये काम करता था। वर्ष 2015-16 में रोशन की हत्या होने के बाद अभियुक्त शशांक सुबोध गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया, अभियुक्त द्वारा सुबोध तथा अपने अन्य साथियों के साथ वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मन्नापुरम गोल्ड शॉप में 28 किलो सोने तथा वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाईनेंस ब्रांच में 55 किलो सोने की डकैती की घटना को अजांम दिया गया था, उसके पश्चात अभियुक्तों द्वारा विशाखापटनम् में भी लूट की योजना बनाई पर घटना से पूर्व ही अभियुक्त शशांक को उसके 03 अन्य साथियों के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

*नाम/पता अभियुक्त-*

शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार, निवासी सोनापुर थाना सिमरी, बगथ्यारपुर, जिला सहरसा बिहार, उम्र-25 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास -*

1- मु0अ0सं0- 960/16, धारा 394 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना बडानगर, बराकपुर, पश्चिम बंगाल।
2- मु0अ0सं0- 387/17, धारा 395, 397 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना हीरापुर असानसोल, पश्चिम बंगाल।
3- मु0अ0सं0- 275/17, धारा 398, 324 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना चटर्जीहाट, पश्चिम बंगाल।
4- मु0अ0सं0- 18/2018, धारा 25(1)। आर्म्स एक्ट, थाना राजीवनगर पटना बिहार।
5- मु0अ0सं0- 424/23, धारा 395, 323, 504, 506, 427, 170, 171, 120 बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना विश्रामबाग शांगली, महाराष्ट्र।