आज का राशिफल और मकर संक्रांति पर अपनाए कुछ खास तरीके


रविवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद सर्वप्रथम यानी सबसे पहले भगवान भास्कर को जल का अर्घ्य दें। आप जल में लाल रंग या रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके पश्चात, घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी के दीपक जलाएं। इस समय सुख, समृद्धि और धन प्राप्ति की कामना करें।

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक – 14 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – पौष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – तृतीया सुबह 07:59 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र – धनिष्ठा सुबह 10:22 तक तत्पश्चात शतभिषा*
🌤️ *योग – व्यतीपात 15 जनवरी रात्रि 02:40 तक तत्पश्चात वरीयान*
🌤️ *राहुकाल – शाम 04:54 से शाम 06:17 तक*
🌞 *सूर्योदय-07:19*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:15*
👉 *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी ,लोहड़ी पर्व,(पंजाब हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर)पंचक,व्यतीपात योग (सुबह 06:23 से 15 जनवरी रात्रि 02:40 A M ),चतुर्थी क्षय तिथि*
💥 *विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *उत्तरायण / सूर्य मंत्र* 🌷
🙏🏻 *इसका जप करें । वो ब्रह्मवेत्ता महाव्याधि और भय, दरिद्रता और पाप से मुक्त हो जाता है ।*
🌞 *सूर्य देव का मूल मंत्र है –*
🌷 *ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः ।*
🙏🏻 *ये पद्म पुराण में आता है ….*
🌞 *सूर्य नमस्कार करने से ओज, तेज और बुद्धि की बढोत्तरी होती है |*
🌷 *ॐ सूर्याय नमः ।*
🌷 *ॐ रवये नमः ।*
🌷 *ॐ भानवे नमः ।*
🌷 *ॐ खगाय नमः ।*
🌷 *ॐ अर्काय नमः ।*
🙏🏻 *सूर्य नमस्कार करने से आदमी ओजस्वी, तेजस्वी और बलवान बनता है इसमें प्राणायाम भी हो जाते हैं ।*
💥 *विशेष -15 जनवरी 2024 सोमवार को मकर संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से सूर्यास्त तक ) है ।*
🙏🏻 मकर संक्रांति के दिन एक मुट्ठी काले तिल को लेकर घर के सभी सदस्यों के सिर से 7 बार वार कर उत्तर दिशा में बिना देखे फेंक दें. ऐसा करने से रोगों से छुटकारा मिलता है साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
सूर्य आराधना और अर्घ्यमकर संक्रांति के दिन सूर्य पूजन और अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. इससे आपके गृह दोष दूर होते हैं और नौकरी, भोग विलास, रोग, दोष से मुक्ति मिलती है. इसलिए स्नान कर के सूर्य देव को अर्घ्य दें. ध्यान रहे कि अर्घ्य में लाल चंदन, लाल फूल, गुड़ और तिल अवश्य लें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं उनकी कृपा दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहती है.
🌞 *~ वैदिक – पंचांग ~* 🌞

🌷 *स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की सुव्‍यवस्‍था* 🌷
➡ *15 जनवरी 2024 सोमवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक) मकर संक्रान्‍ति (उत्तरायण) है।*
🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति के दिन तिल गुड़ के व्‍यंजन और चावल में मूंग की दाल मिलाकर बनाई गई खिचड़ी का सेवन ऋतु-परिवर्तनजन्‍य रोगों से रक्षा करता है । इनका दान करने का भी विधान है ।*
🙏🏻 *मकर संक्रान्‍ति पर्व पर तिल के उपयोग की महिमा पर शास्‍त्रीय दृष्‍टि से कहते हैं : ‘’जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है – तिल का उबटन, तिलमिश्रित जल से स्‍नान, तिल-जल से अर्घ, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्‍त भोजन । किंतु ध्‍यान रखें – रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्‍तुएं खाना वर्जित है ।‘’*
🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ – 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त – 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।”

प्रदोष
09 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है।

5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे, जिसके कारण आपको अपने कामों को करने में समस्या होगी। आप कई योजनाओं में धन का निवेश कर सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए अच्छे रहेगी। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी वह परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह पूरा हो सकता है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मनमानी चलाने से पछताएंगे, तभी जूनियर्स को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों के काम का उनके साथी विरोध कर सकते हैं, जिसके कारण उनकी छवि खराब हो सकती है। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति और संस्था आदि से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। जीवनसाथी का सहयोग बढ़ाने से आपको भरपूर मात्रा में लाभ मिलता दिख रहा है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। जन कल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। भाग्य का साथ मिलने से आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। व्यक्तिगत संबंधों में आपका पूरा प्रयास रहेगा। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें आपको जीत मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दानपुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आने वाला है। सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आप अपने अंदर चल रही कमियों को निकाले और यदि कोई गलती हो, तो उसमें आपको तुरंत माफी मांगनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां नहीं मिलना है, नहीं तो बाद में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना है। आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास गति पकड़ेंगे। मित्रों और सहकर्मियों के साथ आप कोई धोखा ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए समस्या हो सकती है। साझेदारी में काम कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। आपको कुछ अनुबंधों का लाभ मिलेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको परिस्थितियों को देखकर चलने की आवश्यकता है और आप किसी काम को लेकर अति उत्साहित ना हो। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो आपको समस्या हो सकती है। आप अपनी मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। शिक्षा से जुड़े लोगों को किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है। माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आप पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर उतावलापन ना दिखाएं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और परिवार में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी और सभी एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ाएंगे। आपको पिताजी से किसी बात को लेकर जिद व अहंकार नहीं दिखाना है, नहीं तो समस्या आ सकती है। घूमने फिरने का दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपनों के साथ आज कुछ खुशियों से भरे पल व्यतीत करेंगे। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी कुछ योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और भाईचारे पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। भाई बंधुओं से यदि किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और दोनों एक दूसरे के नजदीक आएंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत के चिंता सता सकती है, लेकिन जो लोग अपने कामों को लेकर नीति बनाएंगे, उनके सभी काम पूरे हो सकते हैं। यदि आपने उनमें ढील बरती, तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। बड़ों का साथ और सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करने की कोशिश करेंगे। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। श्रेष्ठ कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको निजी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कार्यक्षेत्र में किसी काम में यदि जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को और अधिक मेहनत करनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप बिजनेस में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं और आप अपनी वाणी की मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी। रचनात्मक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो उन्हें पूरा करने में आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशि के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे, लेकिन आप यदि व्यवसाय में किसी से लेनदेन करें, तो उसमें सावधानी बरतें। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। किसी कानूनी मामले में आप अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो वह आपके लिए समस्या बन सकता हैं, जो जातक विदेश की यात्रा करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा