
ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एस टी एफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही
🔸 *हिस्ट्रीशीटर/गैंगस्टर नशा तस्कर गिरप्तार
🔸 *पकड़े गए नशा तस्कर से 68 ग्राम स्मैक बरामद
Deehradun: उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून स्थित स्मार्ट एनक्लेव से अभियुक्त तौफिक उर्फ राशिद उर्फ भर्ता पुत्र अनवर निवासी मेहूंवाला मस्जिद के पास हाल पता स्मार्ट एनक्लेव गोरखपुर थाना पटेलनगर को स्कूटी से 68 ग्राम स्मैक परिवहन करने के कारण गिरफ़्तार किया गया।
पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बिहारीगढ़ से लेकर आया था जिसको वह पटेल नगर क्षेत्र में आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाता है । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तस्करी से कमाए 9600 रूपये भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम–*
तौफिक उर्फ राशिद उर्फ भर्ता पुत्र अनवर निवासी मेहूंवाला
*बरामदगी का विवरण*
68 ग्राम अवैध स्मैक
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मुoअoसंo 2/11 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली विकासनगर
2. मुoअoसंo 562/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली पटेलनगर
3. मुoअoसंo 399/22 धारा 8/21/27a ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
4. मुoअoसंo 584/22 धारा 8/21/60 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
5. मुoअoसंo 413/16 धारा 8/20 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
6. मुoअoसंo 308/14 धारा 8/20/29 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
7. मुoअoसंo 383/15 धारा 8/20 ndps एक्ट कोतवाली पटेलनगर
8. मुoअoसंo 109/15 धारा 8/20 ndps एक्ट कोतवाली कैंट