34 सड़क सुरक्षा माह 2024 का दून पुलिस द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया समापन कार्यक्रम
यातायात निदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दून पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन कार्यक्रम के दौरान किया गया पुरस्कृत
यातायात व्यवस्था के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
देहरादून: 34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 का समापन हो गया है। दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024* तक मनाए गये सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की रुपरेखा के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया।
जनपद में मनाये गये 34 वें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के सम्बन्ध में अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बताया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम में सड़कों पर सुरक्षित चलनें के सम्बन्ध में आवश्यकता का प्रचार- प्रसार किया गया । जनपद देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान, आम जनता के बीच जाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई गई और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेऱित किया गया । इस अवसर पर पूरे देश में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
उक्त सड़क सुरक्षा माह अभियान में जनपद पुलिस द्वारा वाईक रैली से फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया तथा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार विभिन्न तिथियों में नुक्कड नाटक / यमराज भेषधारी / रेड एफएम / YI India आदि के साथ लोगों को जागरुक किये जाने का प्रयास किया गया साथ ही ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के अभिभाषण के उपरान्त सड़क सुरक्षा माह में मुख्य अतिथि निदेशक यातायात द्वारा सराहनीय योगदान देने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करनें वालों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
“सड़क सुरक्षा माह” के दौरान आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ अपनी व दूसरो की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया है:
एसएसपी देहरादून