बनभूलपुरा दंगे में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की,
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर
बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 और दंगाई गिरफ्तार
Haldwani: बनभौरपुरा हिंसा के बाद अब आरोपियों की पहचान के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी की जा रही है तो वही सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ अपने मंसूबे भी स्पष्ट कर दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनभूलपुरा हिंसा के बाद किसी भी प्रकार से उपद्रवियों को रियायत देने के मूड में नहीं है। उनके आदेशों के बाद नैनीताल पुलिस का एक्शन साफ नजर आने लगा है जिससे उपद्रवियों की रातों की नींद उड़ गई है।
बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है। मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ लालकुआं, तहसीलदार हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद है।
बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 02 और दंगाई गिरफ्तार
वहीं बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना* के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।
*पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में 02 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
*1. अजीम* पुत्र मोहसीन निवासी इंद्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष।
*2. शाहाबुद्दीन* पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गोपाल मंदिर के पास, अबरार बार्बर के सामने नई बस्ती, इंद्रानगर, बनभूलपुरा, उम्र-37 वर्ष।
*➡️ अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 44 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।*