पेयजल समस्या आपदा के समान, त्वरित समाधान को हेल्पलाइन नंबर जारी – Bhilangana Express

पेयजल समस्या आपदा के समान, त्वरित समाधान को हेल्पलाइन नंबर जारी

Dehradun:  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में पेयजल से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित पेयजल एवं लीकेज की समस्या से सम्बन्धित समाचारों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों पेयजल समस्याओं का समाधान करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगामी भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्याओं को एक आपदा के रूप में देखते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के स्तर पर एक पेयजल शिकायत निवारण कक्ष प्रारम्भ करने हेतु भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पेयजल शिकायत निवारण स्थापित किया गया जिसमें जनपद में पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मो० नं० 9456375256 पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक अवगत कराया जा सकता है।