महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, हत्या के बाद कर लिया सुसाइड – Bhilangana Express

महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, हत्या के बाद कर लिया सुसाइड

लड़की की हत्या कर खुद भी चिला नहर में कूदा

लड़की के पिता देहरादून कोतवाली में दरोगा पद पर तैनात

जन्मदिन पार्टी में गई थी लड़की

देहरादून: थाना रायवाला क्षेत्र में आज सुबह मिले महिलाके व के प्रकरण में पुलिस ने खेतखुलासा करते हुए बताया कि महिलाकी मौत के बाद संदीप युवक द्वारा खुद भी नहर में कूदकर आत्म हत्या कर ली गई है।

बता दें कि आज छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था, मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री श्री शिवप्रसाद डबराल वर्तमान तैनाती कोतवाली नगर देहरादून निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है तथा जांच में घटनाक्रम में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्त द्वारा भी चीला नहर में कूदकर सुसाइड किया गया है, जिसकी पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई है।

घटना के कारणों की जांच व साक्षय संकलन की कार्रवाई की जा रही है।