मेडिकल ग्राउंड पर मिली बेल का लाभ उठा कर हुआ फरार – Bhilangana Express

मेडिकल ग्राउंड पर मिली बेल का लाभ उठा कर हुआ फरार

शातिर अपराधियों के विरूद्व दून पुलिस की कार्यवाही जारी

न्यायालय से मिली शॉर्ट टर्म बेल जंप कर फरार शातिर अपराधी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 02 माह से फरार था

अभियुक्त को हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर मिली थी शॉर्ट टर्म बेल, जिसक फायदा उठाते हुए बेल एक्सटेंड होने की बात कहकर कर रहा था सभी को गुमराह

अभियुक्त लगातार न्यायालय व जिला कारागार प्रशासन को चकमा देकर घूम रहा था बेफिक्र

अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का है अपराधी, जिसके विरूद्व करोड़ों रु0 की धोखाधड़ी के कई अभियोग है पंजीकृत तथा अभियुक्त के विरुद्ध जमीन धोखाधड़ी के संबंध मे दून पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी की गई है कार्यवाही

Dehradun: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित अपराधियों द्वारा शॉर्ट टर्म बेल करने के उपरांत भी कोर्ट व जिला कारागार में प्रस्तुत न होने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये है।

इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को जानकारी प्राप्त हुई कि शातिर अभियुक्त संजीव मलिक पुत्र कमल मलिक न्यायालय के ऑर्डर का उल्लंघन कर न्यायालय के निर्णय का झूठा भ्रम फैलाकर जिला कारागार प्रशासन को गुमराह कर स्वतंत्र घूम रहा है, जिसके सम्बंध में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अभियुक्त के सम्बंध मे जानकारी प्राप्त की गई, तो अभियुक्त को मा0 हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर शॉर्ट टर्म बेल मिलने तथा उक्त बेल 02 माह पूर्व ही समाप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई तथा उक्त सम्बंध मे अभियुक्त द्वारा न ही बैल एक्सटेंड करायी गई एंव न ही आत्मसमर्पण किया गया।

साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त द्वारा मेडिकल ग्राउंड पर मिली शॉर्ट टर्म बेल का फायदा उठाते हुए बेल एक्सटेंड होने की बात कहकर कर सभी को गुमराह किया जा रहा था तथा अभियुक्त लगातार न्यायालय व जिला कारागार प्रशासन को चकमा देकर बेफिक्र घूम रहा है।

उपरोक्त सूचनाओं के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई को दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा स्वयं अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट प्राप्त कर अभियुक्त के सम्बंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए करते हुये दिनांक 26-05-2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त संजीव मलिक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व करोड़ों रु0 की धोखाधड़ी के कई अभियोग जनपद देहरादून के अलग-अलग थानों में पंजीकृत है तथा अभियुक्त के विरुद्ध जमीन धोखाधड़ी के संबंध मे दून पुलिस द्वारा थाना सेलाकुई पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 268/22, धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है

*नाम/पता अभियुक्त*
संजीव मलिक पुत्र कमल मलिक निवासी डिफेंस कॉलोनी देहरादून हाल निवासी भाव वाला थाना सेलाकुई

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1- मु0अ0सं0- 10/22 धारा 420/467/468/506/506 आईपीसी थाना सेलाकुई
2- मु0अ0सं0-40/22 धारा420/467/468/471 आईपीसी थाना सेलाकुई
3- मु0अ0सं0-110/22 धारा420/467/468/471/406 आईपीसी थाना सेलाकुई
4- मु0अ0सं0- 9 /22 धारा 420 467 468 471 आईपीसी थाना डालनवाला
5- मु0अ0सं0- 52 /22 धारा 420 467 468 आईपीसी थाना राजपुर
6- मु0अ0सं0- 138/22, धारा 420 467 468 471 120 बी 506 आईपीसी थाना रायपुर
7- मु0अ0सं0- 494 /21 धारा 420 467 468 471 120 बी 506 आईपीसी थाना नेहरू कॉलोनी
8- मु0अ0सं0- 286 /22 धारा 420 467 468 आईपीसी थाना सेलाकुई