Bhilangana Express

जीएसटी अधिकारी के बाद अब आबकारी अधिकारी रिश्वतखोरी में गिरफ्तार

यूएस नगर के डीईओ अशोक मिश्रा पर विजिलेंस की कारवाई

Dehradun : ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी बकाया अधिभार की आड़ में एक ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और जिला आबकारी अधिकारी को दबोच लिया।

विजिलेंस के मुताबिक अधिभार जमा कराने में रियायत देने और शराब के उठान की मंजूरी देने के एवज में ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा रिश्वत की मांग कर रहे थे। ठेकेदार द्वारा विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई गई। विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद शिकायत को सही पाते हुए टीम गठित की गई जिस पर आज जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा को घूस की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्रा के घर पर भी विजिलेंस द्वारा छापेमारी शुरू की है।

इससे पूर्व हाल ही में उत्तराखंड विजिलेंस द्वारा जीएसटी के एक बड़े अधिकारी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।