कल स्कूलों में अवकाश, भारी बारिश का अलर्ट
Dehradun: उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की किसी भी प्रकार से कोई कोताही बरतने को तैयार नहीं है खासतौर से स्कूली बच्चों को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है।
राजधानी देहरादून के साथ ही राज्य के कई जनपदों में भारी बरसात एवं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद स्कूलों में छुट्टियां की जा रही है।
राजधानी देहरादून में भी अब तक तीन छुट्टी डीएम के आदेशों के बाद घोषित की जा चुकी है और अब एक बार फिर कल यानी 01 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से बारिश की संभावनाओं को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केदो में भी छुट्टी के यह आदेश लागू रहेंगे।