DEHRADUN: उत्तराखंडी फिल्म मीठी-माँ कु आशीर्वाद अपनी रिलीज़ के पहले दिन देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, रुड़की और विकासनगर के कई मल्टीप्लेक्स में खचाखच भरी भीड़ के बीच खुली, जो क्षेत्रीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है।
मीठी – माँ कु आशीर्वाद फ़िल्म का पहला शो पीवीआर सेंट्रीयो मॉल में देखने पहुँचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, संयुक्त सूचना निदेशक नीतिन उपाध्याय और अन्य गणमान्य व्यक्ति. नरेश बंसल जी ने समस्त उत्तराखंडी समाज को इस फ़िल्म को देखने का आह्वान किया जबकि मुख्यमंत्री के OSD भूपेन्द्र बसेडा ने बताया कि मीठी फ़िल्म एक मील का पत्थर साबित होगी।
संयुक्त सूचना निदेशक नितिन उपाध्याय ने फ़िल्म को उत्तराखंडी सिनेमा में एक नई पहल की शुरूआत करार दिया।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि फिल्म को सभी जगह से उत्साहवर्धक रिस्पांस मिला है और सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में “मीठी-माँ कु आशीर्वाद ” को देखे और हमारे उत्तरखंड की संस्कृति और अनाज को प्रमोट करने में हमारा साथ दे।