इस सीट पर्व भाजपा नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार, करेगी समर्थन – Bhilangana Express

इस सीट पर्व भाजपा नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार, करेगी समर्थन

लढौरा सीट पर सहयोगियों को समर्थन करेगी भाजपा

देहरादून। भाजपा ने पूर्व मे घोषित लंढोरा नगर पंचायत सीट पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी को समर्थन का निर्णय लिया है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के स्थान पर अब सहयोगी दलों को समर्थन पार्टी देगी और लंडोरा नगर पंचायत में भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नही लड़ेगा।