DEHRADUN: नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को जनता की समस्याएं नजर आने लगी हैं तथा अपनी खामियों को छुपाने के लिए धामी सरकार एक बार फिर धारा 370, कॉमन सिविल कोड और राम मंदिर का सहारा लेने लगी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा संकल्प पत्र जारी करते हुए जिस प्रकार के उद्गार किये हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। आज महंगाई अपने चरम पर है, कभी गैस सिलेंडर कंधे में लटकाने और प्याज की माला पहनने वाले भाजपा के नेता अपने मुंह में दही जमाए हुए हैं।
अपने संकल्प पत्र में महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली धामी सरकार में सबसे अधिक सामूहिक बलात्कार की घटनाएं घटी हैं। कोटद्वार नगर निगम के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र में अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिये जाने का कहीं भी जिक्र नही है। युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं को रोजगार में 30 प्रतिशत आरक्षण की बात भाजपा करती है परन्तु अभी तक जितनी भी परीक्षायें हुई हैं उन सब में भारी घोटाले सामने आये हैं।
डॉ0 प्रतिमा सिंह ने ने कहा कि देहरादून महानगर में पिछले पांच साल में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते रहे हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे देहरादून शहर का नक्शा ही बिगाड कर रख दिया है आज जगह जगह गड्डे तथा नालियां खुदी पड़ी हैं। स्मार्ट सिटी के लिए जनता की गाडी कमाई के टैक्स की बंदरबांट की गई है निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सबसे घटिया है। इस सब पर भाजपा के संकल्प पत्र में कोई बात नहीं की गई है मात्र चुनावी जुमलों की बरसात की गई है परन्तु अब जनता भाजपा की इस कुटिल नीति को समझ चुकी है तथा आने वाली 23 जनवरी को वोट के रूप में भाजपा को सबक सिखाने वाली है।