नशे की लत में युवाओं को भा रहा अपराध का रास्ता, सफेद वाहनों का शौकीन पहुंचा जेल – Bhilangana Express

नशे की लत में युवाओं को भा रहा अपराध का रास्ता, सफेद वाहनों का शौकीन पहुंचा जेल

शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 03 स्कूटिया हुई बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में जा चुका है जेल

सफेद रंग की स्कूटी चलाने के शौक के चलते अभियुक्त द्वारा ज्यादातर सफेद रंग की स्कूटीयों को किया जाता था टारगेट

चोरी की स्कूटीयों को अभियुक्त द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से भी बेचने का किया गया था प्रयास

DEHRADUN: थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र ज्ञान सिंह पुंडीर निवासी विवेकानंद एनक्लेव थाना नेहरू कॉलोनी ने आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि हीरो शोरूम के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी स्कूटी चोर कर ले गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्यूलिप फॉर्म के पास से घटना में शामिल अभियुक्त सूरज भंडारी को चोरी की स्कूटी सं0 UK07AZ 4388 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया गया था। अभियुक्त को सफेद रंग की स्कूटी चलाने का शौक है, जिसके लिए वह अधिकतर सफेद रंग की स्कूटीयों को ही टारगेट करता था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा नेहरुकोलोनी तथा डालनवाला क्षेत्र से 02 अन्य स्कूटियो को चोरी करना बताया गया, जिन्हें अभियुक्त निशानदेही पर पारिजात एंक्लेव के पास झाड़ियां से बरामद किया गया।

अभियुक्त द्वारा चोरी की गई स्कूटीयों को ओएलएक्स के माध्यम से भी बेचने का प्रयास किया गया था। अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में थाना रायपुर से जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*

सूरज भंडारी पुत्र श्री शिव चरण सिंह भंडारी निवासी 228 शक्ति विहार, रायपुर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-*

1- वाहन संख्या UK07AZ4388 स्कूटी एक्टिवा,
2- वाहन संख्या UK07DS8115 स्कूटी एक्टिवा,
3- वाहन संख्या UK07FS1623 स्कूटी सुजुकी

*