सपने दिखा कर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी अब सलाखों के पीछे

करोड़ की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में

*गिरफ्तार अभियुक्त जगमोहन चौहान द्वारा भारी मुनाफे का लालच देकर भोले-भाले लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी कर अपनी माइक्रो फाईनेंस इंडिया एसोसिएशन कम्पनी मैं कराया गया था करोड़ों का निवेश*

DEHRADUN: नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा एक निजि फाइनेंस कम्पनी खोलकर उसमें जमाकर्ताओं को अधिक रुपये का ब्याज मिलने तथा भारी मुनाफे का लालच देकर करोडो रुपये की धोखाधडी कर लोगो की गाढी कमाई की मोटी रकम हडपकर फरार होना प्रकाश में आया।
प्रकरण में पुलिस द्वारा स्वयं वादी बनकर उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर थाना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरूकॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि कम्पनी का फाउण्डर मेंबर जगमोहन सिंह चौहान तथा कम्पनी की डायरेक्टर श्रीमती नीलम चौहान पत्नी जगमोहन सिंह चौहान निवासी सरस्वती विहार थाना नेहरू कोलानी देहरादून तथा निवासी हैं। कम्पनी का पैसों का सारा लेन देन जगमोहन सिंह चौहान कम्पनी के उक्त कार्यालय में बैठकर आपरेट करता है तथा लोगों के साथ ठगी एवं धोखाधड़ी के उद्देश्य से लोगों को अधिक ब्याज का लालच एंव झांसा देकर कम्पनी में खाता खोलने एवं निवेश करने हेतु अपने जाल में फंसाता है। जिनकी लोकलुभावन योजनाओं के झासें मे। आकर लोग इनकी फाइनेंस कम्पनी में अपनी आरडी/एफडी तथा डीडीएस के खाते खोले जाते थे।

घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कंपनी से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज कराया गया तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07-10-2025 को अभियुक्त जगमोहन सिह चौहान पुत्र स्व0 श्री श्रीचन्द चौहान को थाना रोड नेहरु कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया ।