दिल्ली के भीड़ भरे इलाके में कार में धमाका 13 की मौत, उत्तराखंड में अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके से पूरे देश में एक बार फिर पूर्व में हुए बम धमाकों की यादें ताजा हो आई है। हालांकि दिल्ली के इस बम धमाके में 13 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना को देखते हुए देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी अलर्ट बढ़ता जा रहा है और तमाम स्थलों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

राजधानी दिल्ली में बड़ा धमाका हुआ है. ये घटना लाल किले के पास की है, जहां खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ। इससे इलाके में दशहत फैल गई। धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई और इसने पास खड़ी दो और कारों को अपनी जद में ले लिया, जो कि जलकर खत्म हो गई हैं। इस भीषण धमाके में 13 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं।
यह धमाका गेट नंबर-1 लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। यह दिल्ली का एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अपना तफरी मच गई। अभी जाट एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही है कि यह धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा है या फिर सीएनजी लीक होने के कारण धमाका हुआ?
एक कार में हुए धमाके के कारण उसके आसपास खड़ी अन्य कार्य भी चपेट में आई है। फिलहाल जांच एजेंसी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वही प्रथम दृष्टि गाड़ी हरियाणा नंबर की बताई जा रही है।