उपग्रेड लर्निंग सेंटर का भव्य उद्घाटन, एआई, डेटा साइंस और डिजिटल मार्केटिंग का सशक्त प्लेटफॉर्म – Bhilangana Express

उपग्रेड लर्निंग सेंटर का भव्य उद्घाटन, एआई, डेटा साइंस और डिजिटल मार्केटिंग का सशक्त प्लेटफॉर्म

डीआईटी डीन (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) के सान्निध्य में विकास लोक, सहस्त्रधारा रोड पर स्थित उपग्रेड लर्निंग सेंटर का औपचारिक उद्घाटन सम्पन्न हुआ। यह केंद्र स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में देहरादून के युवाओं को एआई, डेटा साइंस और डिजिटल मार्केटिंग जैसे आधुनिक कोर्सेस प्रदान करेगा।मुख्य अतिथि के रूप में डीआईटी यूनिवर्सिटी के डीन (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) श्री प्रवीण सैवाल एवं श्रीमती सुषमा बचेती उपस्थित रहीं।

अन्य प्रमुख अतिथियों में अभिषेक सरकार (डीआईटी यूनिवर्सिटी मैनेजर), मयंक आर्य, अनुपम त्रिवेदी, रवि शरण, सुभाष भट्ट, बद्रीश चब्बड़ा, डॉ. एच.एम. त्रिपाठी, एडवोकेट रिजवान तथा निदेशक नरेंद्र सिंह शामिल थे।श्री प्रवीण सैवाल ने कहा, “यह केंद्र उत्तराखंड के छात्रों को उद्योग-तैयार बनाएगा।” नरेंद्र सिंह ने बताया, “हम 2026 तक 5000 युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे।”