म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में स्मैक के नशे में झूमने का था प्लान

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में हो रहे प्रोग्राम में करनी थी स्मैक की डिलवरी ढाई लाख रूपये कीमत की 25.6 ग्राम स्मैक के साथ मुख्य पेडलर गिरफ्तार,
मोटर साईकिल स्पलैण्डर का किया सीज

Dehradun: नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही में दिनांक 29/4/23 को थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 29.04.2023 की रात्रि में राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले बूम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में हरिद्वार से एक ड्रग पेडलर बडी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है, सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित की गयी हरिद्वार से आने वाले दोनों मार्गों आशारोडी व रायवाला मार्गों पर सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए दृष्टि रखी गयी, जिसके परिणाम स्वरूप महाराणा प्रताप चौक के निकट मालदेवता रोड से ड्रग पेडलर गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 250000/-रूपये (ढाई लाख रूपये) कीमत की बडी मात्रा में 25.6 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
पेडलर के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर को सीज किया गया जिसे आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

अभियुक्त गुलजार ने पूछताछ में बताया कि मैं रूडकी जनपद हरिद्वार का रहने वाला हूँ अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रूडकी से अन्य स्थानों पर स्मैक को बडी मात्रा में बेचने व पहुंचाने का काम करते है। मेरे मित्र से देहरादून निवासी एक लडके ने स्मैक की डील की थी । जिसमें 250000/- कीमत की 25 ग्राम स्मैक को दिनांक 29.04.2023 को राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून में मुझे उक्त देहरादून निवासी लडके का स्मैक पहुंचानी थी। उक्त लडके से सारी बात मेरे दोस्त ने कर रखी थी मेरे स्टेडियम पहुंचने पर जब मैं अपने मित्र को बताता कि मैं पहुंच गया तो देहरादून निवासी लडका मुझसे वटसप काल से सम्पर्क करता । इससे पहले पुलिस ने मुझे पकड लिया । अभियुक्त द्वारा बताये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। हम दोनों मित्र बरेली से स्मैक लाकर अलग-अलग स्थानों पर बडी मात्रा में स्मैक को पहुंचाते है ।

माल बरामद
1-25.6 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 250000/-रूपये)
2-वाहन मोटर साईकिल स्पलैण्डर नम्बर यूके 17 बी 3669

kuponbet
Kuponbet
betgaranti
betnano
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
jojobet
betist
betgaranti
grandpashabet
bb marketing
betparibu
kuponbet
betpark
grandpashabet
jojobet
vaycasino
betnano
restbet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
restbet
betebet