कल तीसरे दिन भी नहीं खुलेंगे स्कूल, हुई अवकाश की घोषणा – Bhilangana Express

कल तीसरे दिन भी नहीं खुलेंगे स्कूल, हुई अवकाश की घोषणा

DEHRADUN; उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। खास तौर से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अवकाश घोषित किए जाने की भी घोषणा की गई है जो कि संबंधित जिलों के प्रभारी द्वारा जारी की जा रही है।


प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण सोमवार एवं मंगलवार को अवकाश की घोषणा की जा चुकी है जबकि अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं भारी बारिश की चेतावनी के बाद कल बुधवार को भी कई जनपदों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इनमें उत्तरकाशी हरिद्वार एवं रुद्रप्रयाग मुख्य है।
उधर देहरादून में भारी बारिश की संभावनाओं के चलते जिला प्रशासन द्वारा कल (आज) 6 अगस्त 2025 दिन बुधवार को सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केदो एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।