रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी हत्या प्रकरण; एक स्कॉर्पियो व ₹30 लाख में दोस्तों को दी थी पिता की हत्या की सुपारी

*थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर व सीआईयू टीम का संयुक्त प्रयास रहा सफल*

*कलयुगी बेटा निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों संग रची पिता के हत्या की साजिश*

*पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर थी बेटे की नजर, सम्पत्ति अपने नाम कराने का पिता पर बना रहा था दबाव*

*पिता द्वारा संपति नाम न करने व बेदखल करने की धमकी को लेकर था खपा आरोपी बेटा*

*दोस्त की शादी में ले जाने का बहाना बना पिता की अपने साथ ले गया था आरोपो बेटा*

*पुलिस को गुमराह करने के लिए 112 पर दी थी झूठी सूचना*

*प्लान के मुताबिक दोस्तों को भी आधे रास्ते से कार में बैठाकर दिया वारदात को अंजाम*

*एक स्कॉर्पियो व ₹30 लाख में दोस्तों को दी थी पिता की हत्या की सुपारी*

*कलयुगी बेटा सहित 03 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद*

HARIDWAR:
दिनांक 29.11.2025 को होशियार सिंह निवासी जमालपुर कंला कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार द्वारा कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि मैं अपने पिता के साथ रोशनाबाद में शादी में जा रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जटवाडा पुल ज्वालापुर से गाडी में लिफ्ट मांगी जिसके द्वारा मेरे पिता की गोली मार कर हत्या कर दी है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा वादी (मृतक के बेटे) से पूछताछ कि तो उसके द्वारा बताया की वह किसी दोस्त को शादी में जा रहा था। जब दोस्त के बारे में एक से पूछताछ की गई तो वो सही से जवाब नहीं दे पाया। जिससे शक की सुई बेटे पर ही घूमने लगी।

*बेटा ही निकला पिता की हत्या का मास्टरमाइंड*

कई घंटों चली पूछताछ में बेटा बार-बार अपने बयान बदलता रहा व सही जानकारी नहीं दे पाया। थक हार बेटे ने अपना जुर्म क़बूल कर बताया कि उसने ही दोस्तो के साथ मिलकर पिता की हत्या की है।

मृतक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफ़िसर था जिसके पास करोड़ों की संपत्ति थी। मृतक का बेटे की गलत संगती व गलत आदतों के कारण बेटे के साथ सम्बन्ध ठीक नही थे व मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता को सम्पति अपने नाम पर करने के लिए भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था किन्तु मृतक द्वारा पुत्र के नाम सम्पति करने से मना कर दिया था व अपनी सम्पति से भी बेदखल करने के लिए कहा था। जिससे नाराज बेटे यशपाल द्वारा अपने दोस्तो ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई व दोस्तों को हत्या के बाद 30 लाख रूपये व 01 स्कोर्पियो देना तय किया था।

तीनो अभियुक्तगण यशपाल, ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर द्वारा तय किया कि मृतक का पुत्र यशपाल मृतक भगवान सिंह को शादी में रोशनाबाद जाने के बहाने से रात्रि में ज्वालापुर -बहादराबाद नहर पटरी पर लेकर आयेगा व राजन व शेखर जटवाला पुल से आगे बैराज के पास मिलेगें व यशपाल, राजन को अपना दोस्त बताकर शादी में जाने के बहाने कार में बैठायेगा व इसी दौरान भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या कर देगें। तीनों आरोपियों ने प्लान के मुताबिक घटना को अंजाम दिया।

योजना अनुसार तीनो अभियुक्तो द्वारा 29.11.2025 की दोपहर में नहर पटरी ज्वालापुर बहादराबाद पर रेकी की थी व उसके बाद रात में मृतक के पुत्र यशपाल ने अपने पिता भगवान सिंह को रोशनाबाद में दोस्त की झूठी शादी का बहाना बनाकर रात करीब 08.00 बजे कार से अपने साथ लेकर जटवाला पुल से आगे डैम पर पहुंचे जहां पर पूर्व से ही ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर इंतजार कर रहे थे।

यशपाल द्वारा अपने पिता को स्वंय गाडी चलाने के लिए गाडी रूकवाई व स्वंय ड्राईवर सीट पर आ गया इसी दौरान राजन भी गाडी के पास आया व यशपाल द्वारा राजन को अपना दोस्त बताकर गाडी में बैठा लिया था व ललित मोहन उर्फ राजन द्वारा अपने पास लिये तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी पर 02 राउण्ड फायर कर उनको मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद ललित मोहन उर्फ राजन गाडी से उतरकर मौके से फरार हो गया था व मृतक के पुत्र द्वारा घटना के कुछ समय बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी थी।

*गिरफ्तारी*
पुलिस टीम द्वारा मृतक के पुत्र यशपाल व उसके दोनों साथियों ललितमोहन उर्फ राजन व शेखर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त ललित मोहन उर्फ राजन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कपडे जाकेट व जूते सीतापुर ज्वालापुर स्थित एक किराये के कमरे से बरामद किये गये है।

*नाम पता अभियुक्तगण*
01. यशपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी जमालपुर कलाँ थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र करीब-21 वर्ष
02. राजन उर्फ ललित मोहन पुत्र सुरेश गिरी निवासी सीतापुर कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार उम्र
03. शेखर पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी सीतापुर बालाजी पुरम कालोनी थाना कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार

*बरामदा माल*
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस
घटना में प्रयुक्त अभियुक्त राजन की जाकेट व जूते

kuponbet
Kuponbet
betnano
betnano
vaycasino
vaycasino
betgaranti giriş
vaycasino
betpark
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano giriş
vaycasino
vaycasino
betnano
vaycasino giriş
betpark
betlike
vaycasino giriş
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betlike
hiltonbet
casibom
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino