भाजपा के निशाने पर रेवंता रेड्डी, देवी देवताओं के अपमान पर तत्काल माफी मांगे

*तेलंगाना सीएम का देवी देवताओं का अपमान में कांग्रेस आलाकमान की शह : भाजपा*

*सीएम रेड्डी के बयान से साबित, कांग्रेस हिन्दू विरोधी और मुस्लिम परस्त पार्टी : भट्ट*

*देवी देवताओं के अपमान पर तत्काल माफी मांगे, कांग्रेस सीएम और गांधी परिवार : भट्ट*

देहरादून। भाजपा ने तेलंगाना सीएम रेवंता रेड्डी के देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी को घोर आपत्तिजनक बताते हुए तत्काल कांग्रेस आलाकमान से सार्वजनिक माफी की मांग है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, एक बार साबित हुआ है कि कांग्रेस पार्टी हिन्दू विरोधी और मुस्लिम परस्त है। ये सारी बयानबाजियां गांधी परिवार के निर्देशों पर ही की जा रही हैं।

उन्होंने कांग्रेस सीएम के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, एक के बाद एक उनके नेताओं और मुख्यमंत्रियों के बयान हिन्दू विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। उससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब मुस्लिम तुष्टिकरण से अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए किया जा रहा है। रेवंता की देवी देवताओं पर की गई अपमानजन एवं अश्लील टिप्पणी, हिंदू आस्था और रीति-रिवाजों के मूल सिद्धांतों पर हमला है। उन्होंने विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्टी पर हिंदुओं के प्रति गहरी नफरत रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से मुस्लिम वोट बैंक के आगे झुकने वाली पार्टी रही है। इससे पूर्व रेवंत रेड्डी ने खुद कहा था कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है। यह बयान ही उनकी मानसिकता को उजागर करता है।

उन्होंने इस अक्षम्य कृत्य के लिए मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी समेत समूचे कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। क्योंकि ऐसा हो ही नहीं सकता कि जिसके मंत्री को मात्र SIR पर पार्टी लाइन से अलग कहने पर इस्तीफा देना पड़ता हो, उनके मुख्यमंत्री ने बिना किसी ऊपरी निर्देश के लगातार ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

इससे पूर्व भी वे बिहारी डीएनए, कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी जैसे अपमानजनक बयान दे चुके है और कांग्रेस नेतृत्व ने सवाल तक नहीं पूछा। लिहाजा स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ऐसे तमाम बयान गांधी परिवार के निर्देशों पर दिए जाते हैं। चूंकि देश दुनिया के 140 करोड़ सनातनियों के सामने कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा पहले ही सामने आ गया है।

kuponbet
Kuponbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
casibom
betpas
betnano
betnano
vaycasino
betpark
vaycasino
vaycasino
galabet
kolaybet
onwin
kolaybet
vaycasino
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano
casibom