जम्मू- कश्मीर का अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्त सहित 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब 18 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त कारपेंटर का करते है काम, काम के बहाने अलग- अलग जगहों पर घूमकर बंद घरों की रैकी कर देते है घटनाओ को अंजाम

गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जनपद पौड़ी का है गैंगस्टर

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ पूर्व में भी उत्तराखंड के कई जनपदों व अन्य राज्यो में दिया है चोरी की घटनाओं को अंजाम

दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध अलग- अलग राज्यो में आपराधिक घटनाओं के लगभग 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत

DEHRADUN

गोपाल कृष्ण अग्रवाल पुत्र स्व० प्यारे लाल निवासी 26 डी चन्दरनगर कोतवाली नगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से लाखो रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली गई है।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों व कोर्ट की तारीखों में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 07-01-26 की रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मद्रासी कालोनी के निकट रेलवे लाइन के पास से 02 अभियुक्तों 01: जावेद अहमद उर्फ मेराजुद्दीन पुत्र मौहम्मद रमजान भटट तथा 02: फरीद पुत्र गुलाम कादिर को उक्त घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा घटना में प्रयुक्त औजारों के साथ गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं तथा कारपेंटर का काम करते हैं। लकडी चिरान के बहाने वे अलग अलग राज्यो मे घूमते हुए बंद घरों को चिन्हित कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में उत्तराखण्ड के टिहरी, चमोली ,पौडी, रुद्रप्रयाग व देहरादून के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर ,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है। गिरफ्तार अभियुक्त जावेद जनपद पौड़ी का गैंगस्टर है।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा करीब डेढ माह पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र में भी एक अन्य चोरी की घटना कों अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिसमें माल बरामदगी हेतु अभियुक्तों का मां0 न्याया0 से पीसीआर लिया जायेगा।

*अभियुक्त का नाम पत्ता-*

1- जावेद अहमद उर्फ मेराजुद्दीन पुत्र मौहम्मद रमजान भटट निवासी ग्राम जुडेगा तहसील गुंडोग जिला डोडा, जम्मू कश्मीर, उम्र 38 वर्ष
2- फरीद पुत्र गुलाम कादिर भट्ट निवासी उपरोक्त, उम्र-35 वर्ष

*बरामद माल का विवरण-*

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व मूर्तिया *( अनुमानित मूल्य 18 लाख रुपये )*
2- आलानकब – 01

 

kuponbet
Kuponbet
bb marketing
betgaranti
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betnano
istanbulbahis
ikimisli
betnano
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
betpark
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
ikimisli
ikimisli
meritbet
pradabet
galabet
kalebet
pashagaming
pashagaming
kalebet
grandpashabet
betnano
ultrabet