सरेराह युवती का पीछा कर अश्लील हरकतें, सिखाया पुलिस ने सबक

*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील देहरादून पुलिस*

*सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

DEHRADUN:  17-01-2026 की रात्रि में ओल्ड डालनवाला रोड पर जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की का पीछा कर अश्लील हरकतें की गयी जिस पर कोतवाली डालनवाला पर अन्तर्गत धारा- 74/75(2)/78/(2)/79/296(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना की सवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास आने तथा जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारिंया एकत्रित की गई तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त करनजीत सिंह पुत्र स्व0 संतोष सिंह निवासी- 203 ओल्ड डालनवाला, करनपुर, देहरादून उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

करनजीत सिंह पुत्र स्व0 संतोष सिंह निवासी- 203 ओल्ड डालनवाला, करनपुर, देहरादून उम्र 25 वर्ष