अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

सौतेले बेटे ने उतार दिया था 5 लोगों को मौत के घाट

देहरादून में लगभग 6 वर्ष कैंट थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में 24 अक्टूबर 2014 को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के सनसनीखेज मामले में अदालत ने हत्यारोपी को फांसी की सजा सुनाई है। एडीजे -5 के न्यायाधीश आशुतोष कुमार विश्व की अदालत ने हरजीत सिंह को इस पूरी घटना का दोषी माना और घटना को एक क्रूर घटना मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।
इस घटना ने पूरी दून घाटी को हतप्रभ कर दिया था। मामले की विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार जेठा कर रहे थे जिन्होंने पूरे प्रकरण में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत कर इस केस को मजबूत बनाया और पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाया।
मामला परिवार के सौतेले बेटे के मन में पनप रहे विरोध से शुरू हुआ था, जिसमें सौतेले बेटे हरमीत ने ही चाकू से गोद कर घर के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हरमीत सिंह ने अपने पिता जय सिंह, सौतेली माँ कुलवंत कौर गर्भवती बहन हरजीत कौर, भाँजी सुखमनी की चाकू से गोद कर दी थी हत्या।।