सावधान!! आपकी पॉलिसी पर है किसी खास की नजर – Bhilangana Express

सावधान!! आपकी पॉलिसी पर है किसी खास की नजर

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी म्यूच्योर होने के नाम पर धोखाधड़ी करके 18,56,569 रु, हड़पने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Dehradun : 7 जनवरी 2021 को मुकदमा वादी प्रीति नवानी निवासी 13/2 स्ट्रीट नंबर 11 राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड देहरादून थाना कैंट पर लिखित सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा वादिनी व वादनी के जीजा श्विरेंद्र प्रसाद कोटनाला से षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी से एसबीआई इंश्योरेंस पॉलिसी म्यूच्चोर होने के नाम पर 18,56,569 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाए गए व पॉलिसी पूर्ण होने पर जमा धनराशि वापस ना कर करने के संबंध में सूचना दी।

उपलब्ध कराएं गये मोबाइल नंबर व बैंक खाता की जांच करते हुए 6 जून 2021 को अभियुक्त रंजन कुमार यादव पुत्र महेश प्रसाद यादव निवासी वीर क्वारी पोस्ट बॉक्सन्डा थाना सरसा जनपद सारन (छपरा) बिहार हाल निवास d 85 तृतीय तल तैमूर नगर एक्सटेंशन थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, साउथ दिल्ली को जामिया नगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त रंजन कुमार यादव बैंक में खाता खुलवाने का काम करता है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा का एजेंट के रूप में बैंक में जनधन खाता खोलने एवं मनी ट्रांसफर करने का काम करता है अभियुक्त रंजन कुमार यादव गरीब तबके के लोगों का जन धन खाता खोलकर और फिर लोगों से ऑनलाइन जालसाजी करके लोगों का पैसा धोखाधड़ी पूर्वक हड़प करते हुए धनराशि को जनधन के माध्यम से खोले गए खातों में ट्रांसफर करता था और फिर बाद में खाताधारक को बुलाकर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा कर बायोमेट्रिक तरीके यह (ईपीएस )से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करवा कर निकाल लेता था। इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया कि अभियुक्त ने एक व्यक्ति का खाता खुलवा कर उसमें धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति का पैसा ट्रांसफर करवा कर फिर उस पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करना पाया गया मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति भी प्रकाश में आना पाया गया है जिनके संबंध में अलग से जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त रंजन कुमार यादव के कब्जे से एक लैपटॉप 2 एंड्राइड मोबाइल ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आईडी, बैंक पासबुक जनधन योजना कार्ड ,चेक बुक फोटो व मोहर तथा विभिन्न लोगों के पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा 11 नई बैंक पासबुक बैंक ऑफ बड़ौदा व तीन पुरानी बैंक पासबुक तथा तीन मोबाइल सिम अनयूज़्ड एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज बरामद हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *