कहीं महंगी ना पड़ जाए बाजार खोलने की ज़िद
Dehradun । Doon उद्योग व्यापार मंडल का दावा है कि कैबिनेट मंत्री ने उन्हें रोजाना तौर पर शाम 5:00 बजे तक बाजार खोलने का आश्वासन दिया है । व्यापार मंडल के अध्यक्ष vipin नागरिया के अनुसार आज प्रात दून उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री श्री गणेश जोशी से मिला तथा व्यापारीयो की समस्याओं से अवगत कराया।
व्यापार मंडल का कहना है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हमारी बातों का संज्ञान लिया तथा मुख्यमंत्री जी से फोन पर वार्ता की कल से सारा बजार सायं 5 बजे तक खुलेगा ।
अब देखना यह है कि क्या सरकार की गाइडलाइंस ज्यादा प्रभावी रहेंगे या कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का मुख्यमंत्री को बाजार खोलने के लिए फोन करना। जो भी हो सरकार को यहां यह जरूर सोचना होगा कि बड़े प्रयास के बाद जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया गया है वाकई एक बार फिर से काबू से बाहर ना हो जाए।